Home Dharma हर दो घंटे पर बदले जा रहे हैं 24 पंडा, पंच पुष्पों...

हर दो घंटे पर बदले जा रहे हैं 24 पंडा, पंच पुष्पों से हो रहा है श्रृंगार, जानिए माँ विंध्यवासिनी के धाम में दर्शन की व्यवस्था

0


Last Updated:

Mirzapur News: श्री विंध्य पंडा के मंत्री भानु पाठक ने Bharat.one से कहा कि इस मां नवरात्रि में मां विंध्यवासिनी के धाम में घर दो घंटे पर 24 तीर्थ पुरोहितों की ड्यूटी लगाई गई है. सभी भक्तों को सुगम दर्शन मिल रहा है. मां की चार पहर की आरती हो रही है. जिसमें, पांच पुष्पों से उनका श्रृंगार हो रहा है.

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में नवरात्रि के पहले दिन से मंगला आरती के बाद से ही भक्तों की कतार लग गई. भारी संख्या में भक्त दर्शन-पूजन के लिए पहुंच रहे हैं. इस बार भक्तों को सहूलियत के लिए पंडा समाज ने व्यवस्था हर बार से बेहतर की है. सुगम दर्शन के लिए हर दो घंटे पर तीर्थ पुरोहित बदले जा रहे हैं. भक्तों से नम्र व्यवहार के साथ व्यवस्था को बनाने रखने के लिए पंडा समाज के आव्हान पर व्यवस्था बदली हुई नजर आ रही है.

श्री विंध्य पंडा के मंत्री भानु पाठक ने Bharat.one से कहा कि इस मां नवरात्रि में मां विंध्यवासिनी के धाम में घर दो घंटे पर 24 तीर्थ पुरोहितों की ड्यूटी लगाई गई है. सभी भक्तों को सुगम दर्शन मिल रहा है. मां की चार पहर की आरती हो रही है. जिसमें, पांच पुष्पों से उनका श्रृंगार हो रहा है. इसके साथ ही विशेष श्रृंगार भी किया जा रहा है. भक्तों की सुविधा को देखते हुए धाम के कपाट 20 घंटे खुले रहते हैं. चार पहर की आरती के बाद भी मां का धाम बंद होगा.

ऐसी है व्यवस्था
भानु पाठक ने बताया कि सभी तीर्थ पुरोहितों को निर्देश जारी किया गया है कि अपनी वेशभूषा व अपने आईडी कार्ड के साथ ही विंध्याचल मेला क्षेत्र में रहे. नियमों का पालन भक्तों को कराए और खुद भी करें. एक बेहतर छवि देने का प्रयास होना चाहिए. पुलिस के साथ भी हम लोगों ने सामंजस्य बनाया है. ताकि, किसी भो प्रकार से भक्तों को परेशानी नहीं हो सके.

दूर-दूर से आते है भक्त
मां विंध्यवासिनी के धाम में दूर प्रान्तों से भी भक्त आते हैं. इसमें सबसे ज्यादा बिहार, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश व यूपी के पूर्वांचल व दिल्ली आदि जगहों से भक्त आते हैं. भक्तों के साथ अक्सर विवाद की स्थिति बन जाती है. इस बार पंडा समाज ने पहले ही बैठक करके सरल, सहज और सौम्य व्यवहार के लिए अपील की थी और प्लान पहले दिन बेहतर दिखा.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

हर दो घंटे पर बदले जा रहे हैं 24 पंडा, पंच पुष्पों से हो रहा है श्रृंगार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version