Last Updated:
दिल्ली में 3 हफ्ते के भीतर ही एक और दंपत्ति ने अपना भ्रूण दान किया है. यह भ्रूण दधीचि देहदान समिति के सहयोग से दिल्ली सरकार के मेडिकल कॉलेज मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज को मेडिकल रिसर्च के लिए दान में दिया गया है.

देश में दूसरा भ्रूण दान हुआ है जो रोहिणी के रहने वाले मिश्रा दंपत्ति ने किया है. पहले से एक बेटी के माता-पिता मिश्रा दंपत्ति ने दूसरी बार माता-पिता बनने का फैसला किया. पांच महीने तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा और पूरे परिवार ने एक बार फिर खुशियों का स्वागत करने की तैयारी भी की हुई थी, लेकिन फिर अचानक कुछ ऐसा हुआ कि खुशी मातम में बदल गई, लेकिन दंपत्ति ने साहस दिखाते हुए भ्रूण को समाज हित में देने का फैसला किया.
इस बारे में मिश्रा दंपत्ति ने बताया, हमने अपने बच्चे को गोद में लेने का सपना देखा था, वह सपना टूट गया, लेकिन कम से कम इस तरह, हमारा बच्चा दूसरों की मदद करेगा. हमारा नुकसान व्यर्थ नहीं जाएगा. हमारा दिल दुख रहा है लेकिन इससे अगर शोध होते हैं और लोगों की जान बच सकती है तो कम से कम यह एक उद्धेश्य की पूर्ति है. ‘
बता दें कि मिश्रा दंपत्ति का ये दान चिकित्सा अनुसंधान और शिक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, जिससे भ्रूण के विकास और गर्भावस्था की जटिलताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही टीकों या दवाओं आदि का परीक्षण भी मानवता के हित में किया जा सकेगा.
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.Bharat.one.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्…और पढ़ें
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.Bharat.one.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-delhi-resident-mishra-spouse-donate-fetus-to-medical-research-in-maulana-azad-medical-college-with-dadhichi-dehdan-samiti-9655164.html