Home Astrology Numerology: स्वभाव में बेहद जिद्दी होते हैं इस मूलांक के लोग !...

Numerology: स्वभाव में बेहद जिद्दी होते हैं इस मूलांक के लोग ! पार्टनर को अपने वश में रखने का करते हैं ट्राई

0


Last Updated:

Numerology: इस मूलांक वाले लोग साहसी, मेहनती और मौलिक विचारधारा वाले होते हैं. इनका स्वभाव दूसरों से हटकर होता है, इसलिए कई बार इन्हें विद्रोही भी समझा जाता है. हालांकि, अगर ये अपनी खूबियों का सही उपयोग करें और…और पढ़ें

स्वभाव में जिद्दी होते हैं इस मूलांक के लोग ! पार्टनर पर कसते हैं लगाम

जानें मूलांक 4 वाले लोग कैसे होते हैं

हाइलाइट्स

  • मूलांक 4 के लोग साहसी और मेहनती होते हैं.
  • इनका स्वभाव जिद्दी और विद्रोही हो सकता है.
  • रिश्तों में तालमेल के लिए सकारात्मक सोच विकसित करें.

Mulank 4 Personality: अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ है, तो अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक 4 माना जाएगा. इस आर्टिकल में हम जानेंगे मूलांक 4 वाले लोग कैसे होते हैं, उनकी काबिलियत क्या होती है, उनकी कमजोरियां क्या हैं, और वे कौन से उपाय कर सकते हैं जिससे उनका जीवन और अधिक सफल और सौभाग्यशाली बन सके. न्यूमेरोलॉजी में नंबर्स आपस में एक-दूसरे से जुड़े होते हैं और एक-दूसरे को विस्तार या पूर्णता देने का प्रयास करते हैं. इस बारे में विस्तार से बता रहे हैं भोपाल स्थित न्यूमरोलॉजिस्ट रवि पाराशर.

नंबर 4 से जुड़े जन्मतिथि वाले लोग
13 और 31 तारीख के जातक ज्यादा बैलेंस महसूस करते हैं. जबकि 22 तारीख को जन्म लेने वाले जातक, अधिक अस्थिर होते हैं और इन्हें विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है.

ये भी पढ़ें- Astro Tips: ऐसी संतान का जन्म बनाता है धनवान ! आपस में जुड़ी होती है माता-पिता और बच्चे की कुंडली

नंबर 4 से जुड़े व्यक्तियों के विशेष गुण

  • इनके लिए धन, संपत्ति, सामाजिक ताकत और प्रभाव का विशेष महत्व होता है.
  • इनका विचार प्रक्रिया दूसरों से हटकर होती है. वे किसी की नकल नहीं करते बल्कि हर चीज को अपनी अलग दृष्टि से देखते हैं.
  • किसी भी माहौल या परिस्थिति में स्वयं को ढालने और घुल-मिलने की जबरदस्त क्षमता रखते हैं.
  • अपने लिए जो भी महत्वपूर्ण होता है, उसे हासिल कर ही लेते हैं.
  • इनमें कमाल की कल्पनाशक्ति होती है, जिससे ये छिपी हुई चीजों को भी सफलतापूर्वक विश्लेषण (एनालाइज़) कर सकते हैं.
  • जीवन में कीमती चीजें, महत्वपूर्ण पद और सम्मान हासिल करने की क्षमता रखते हैं, लेकिन उन्हें संजोकर नहीं रख पाते और अक्सर बिखेर देते हैं.
  • ये लोग रिस्क लेने से नहीं घबराते और नए-नए प्रयोग करने की हिम्मत रखते हैं.
  • ये हमेशा कुछ नया करने की सोचते हैं, किसी एक जगह टिककर काम करने की बजाय, नए-नए आइडिया पर काम करना इन्हें ज्यादा पसंद होता है.
  • 4 मूलांक के जातक स्वभाव में बेहद जिद्दी होते हैं. इस मलूांक के लोग अपने पार्टनर को हमेशा चाहते हैं कि वह उनकी बात सुने और मानें, जिस कारण दोनों के रिश्तों में मनमुटाव बना रहता है.
  • अपने लिए जो भी महत्वपूर्ण होता है, उसे हासिल करने के लिए ये पूरी ताकत लगा देते हैं और उसे लेकर ही मानते हैं.

मूलांक 4 वालों की कमजोरियां

असामाजिक और विद्रोही स्वभाव: इनका अलग दृष्टिकोण होने के कारण लोग इन्हें हमेशा सही तरीके से नहीं समझ पाते. कभी-कभी परिवार और समाज में इन्हें विद्रोही माना जाता है.

अति विश्लेषण करने की आदत: किसी भी बात को बहुत अधिक सोचने और विश्लेषण करने की प्रवृत्ति के कारण ये कई बार सही अवसरों को खो देते हैं.

रिश्तों में समस्याएं: इनका स्वभाव और सोचने का तरीका अलग होने के कारण इनके वैवाहिक जीवन में संघर्ष की स्थिति बन सकती है. अगर इनके जीवनसाथी का मूलांक भी 4 या 8 हुआ, तो समस्या और बढ़ सकती है.

मूलांक 4 वालों के लिए उपाय
राहु ग्रह की शांति के लिए हनुमान जी की पूजा करें और हर मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें.

नारियल और उड़द की दाल का दान करें और शनिवार के दिन जरूरतमंदों को भोजन कराएं.

सकारात्मक सोच विकसित करें और दूसरों के दृष्टिकोण को भी समझने की कोशिश करें, ताकि रिश्तों में तालमेल बना रहे.

रिस्क लेने की आदत को संतुलित करें

नंबर 4 के जातकों के लिए करियर

आईटी (IT) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)
कानून एवं वकालत
रिसर्च वर्क और जासूसी (इंटेलिजेंस एजेंसी, साइबर क्राइम, जासूसी तकनीक)
रणनीति
मीडिया और इंटरनेट की दुनिया (डिजिटल मार्केटिंग, यूट्यूब, न्यूज़, ब्लॉगिंग आदि)

इन जातकों को कभी भी खाली नहीं बैठना चाहिए, अन्यथा वे स्वयं के लिए और दूसरों के लिए समस्याएं खड़ी कर सकते हैं.

homeastro

स्वभाव में जिद्दी होते हैं इस मूलांक के लोग ! पार्टनर पर कसते हैं लगाम


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-numerology-4-traits-weaknesses-and-success-tips-mulank-4-wale-log-kaise-hote-hai-9117565.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version