Home Travel उदयपुर में पर्यटन को मिलेगा नया आयाम, जल्द शुरू होगी लॉयन सफारी,...

उदयपुर में पर्यटन को मिलेगा नया आयाम, जल्द शुरू होगी लॉयन सफारी, सम्राट और सुनैना होंगे आकर्षण का केंद्र

0


Last Updated:

Udaipur Lion Safari: राजस्थान वन विभाग द्वारा 20 हेक्टेयर क्षेत्र में लगभग 3.50 करोड़ रुपए की लागत से तैयार की गई इस लॉयन सफारी में एशियाटिक शेर ‘सम्राट’ और ‘सुनैना’ मुख्य आकर्षण होंगे. सम्राट की उम्र लगभग 8 वर…और पढ़ें

उदयपुर.  झीलों, महलों और पहाड़ों के शहर उदयपुर में इस बार पर्यटक सीजन धमाकेदार होने जा रहा है. अक्टूबर से शुरू होने वाली सज्जनगढ़ वाइल्डलाइफ सेंचुरी में बहुप्रतीक्षित लॉयन सफारी पर्यटकों के लिए खुलने वाली है.यह नया आकर्षण उदयपुर को प्रकृति, हैरिटेज और वन्यजीवों का त्रिवेणी संगम बनाएगा, जो सैलानियों को रोमांच का डबल डोज देगा.

राजस्थान वन विभाग ने 20 हेक्टेयर क्षेत्र में 3.50 करोड़ रुपये की लागत से इस लॉयन सफारी को तैयार किया है. सफारी के सितारे होंगे एशियाटिक शेर ‘सम्राट’ (8 वर्ष) और ‘सुनैना’ (4 वर्ष), जिन्हें पिछले साल गुजरात के जूनागढ़ से लाया गया था. वन विभाग इनके प्रजनन की योजना बना रहा है, ताकि भविष्य में शेरों की आबादी बढ़ाई जा सके.

अक्टूबर में राज्यपाल कर सकते हैं उद्घाटन

सफारी सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. पर्यटकों के लिए तीन सुरक्षात्मक पैक्ड जीप्स उपलब्ध होंगी, जो पेट्रोल या डीजल से चलेंगी. इनके जरिए सैलानी खुले जंगल में शेरों को करीब से देख सकेंगे. टिकट की कीमत ₹160 प्रति व्यक्ति रखी गई है. अक्टूबर में भव्य उद्घाटन की तैयारी है, जिसमें पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया के शामिल होने की संभावना है. मई में आए तूफान से सफारी के एक हिस्से को नुकसान हुआ था, जिसे अब पूरी तरह ठीक कर लिया गया है. 27 अगस्त को जीप संचालन के लिए तीन साल का टेंडर खोला जाएगा, जो हर साल रिन्यू होगा.

टूरिज्म एक्सपर्ट्स का कहना है कि राजस्थान के पर्यटन क्षेत्र में एक नया अध्याय जुड़ने वाला है. यह लॉयन सफारी राजस्थान के साथ-साथ उदयपुर के पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी. अक्टूबर से मार्च तक लाखों देशी-विदेशी पर्यटक उदयपुर पहुंचते हैं, और यह सफारी उनके लिए एक अनूठा अनुभव साबित होगी. इससे लोगों के लिए रोजगार के भी द्वार खुलेंगे. यह पहल न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगी, बल्कि वन्यजीव संरक्षण में भी मील का पत्थर साबित होगी.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

उदयपुर में पर्यटन को मिलेगा नया आयाम, जल्द शुरू होगी लॉयन सफारी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-udaipur-lion-safari-launch-in-october-new-tourism-attraction-with-asiatic-lions-and-job-opportunities-local18-9536569.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version