साबुदाना पैन केक कैसे बनाएं(How To Make Sabudana Pancake)-
- साबुदाना – 1 कप (2 घंटे भिगोकर अच्छी तरह धो लें)
- उबला और मैश किया हुआ आलू या शकरकंद – 1
- पनीर (कद्दूकस किया हुआ) – 1 कप
- हरी धनिया – एक मुट्ठी (बारीक कटी हुई)
- हरी मिर्च – 1 (बारीक कटी हुई)
- अदरक – छोटा टुकड़ा (बारीक कटा हुआ)
- भुनी हुई मूंगफली – एक मुट्ठी (कुटी हुई)
- नमक – 1 चम्मच (व्रत वाला सेंधा नमक हो तो बेहतर)
- काली मिर्च – 1 चम्मच (पिसी हुई)
- घी या तेल – सेंकने के लिए

स्टेप 1: साबुदाना तैयार करें
स्टेप 2: आलू और पनीर मिलाएं
स्टेप 3: फ्लेवरिंग डालें
स्टेप 4: मूंगफली और मसाले
स्टेप 5: आटा तैयार करें
एक नॉन-स्टिक पैन गरम करें और उस पर थोड़ा घी डालें. अब पैनकेक को दोनों तरफ से सुनहरा और कुरकुरा होने तक सेंकें. हर पैनकेक को करीब 2-3 मिनट तक पकाएं.
गरमा-गरम साबुदाना पैनकेक को दही, हरी चटनी या पुदीना-धनिया डिप के साथ सर्व करें. आप चाहें तो इसे फलों के सलाद या नारियल की चटनी के साथ भी खा सकते हैं.
- अगर आप इसे बच्चों के लिए बना रहे हैं, तो मिर्च कम डालें.
- पैनकेक को और भी हेल्दी बनाने के लिए इसमें थोड़ी सी कद्दूकस की हुई गाजर या लौकी भी डाल सकते हैं.
- एक बार में ज्यादा पैनकेक बना कर फ्रिज में रख लें और जरूरत पड़ने पर तुरंत सेंक लें.
नवरात्रि में यह साबुदाना पैनकेक आपकी डाइट में स्वाद और सेहत दोनों जोड़ देगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-sabudana-pancake-recipe-for-navratri-fasting-easy-tasty-healthy-alternative-to-khichdi-ready-in-minutes-ws-kl-9655923.html