Last Updated:
Painkillers Impact Antibiotic Effectiveness: नई रिसर्च में पाया गया है कि कॉमन पेनकिलर जैसे आइबूप्रोफेन और पैरासिटामोल खाने से भी एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस पैदा हो सकता है. इसका खतरा बुजुर्गों को सबसे ज्यादा है.

इस स्टडी में 9 कॉमन दवाइयों का असर देखा गया, जिनमें आइबूप्रोफेन, पैरासिटामोल के अलावा गठिया की दवाइयां, ब्लड प्रेशर की दवाएं, डायबिटीज की दवाएं और नींद की गोलियां शामिल थीं. इन दवाइयों का एंटीबायोटिक दवाओं के साथ असर समझने के लिए लैब में परीक्षण किया गया और पाया गया कि ये दवाइयां बैक्टीरिया को एंटीबायोटिक से बचने में मदद करती हैं. इस रिसर्च से साफ हो गया है कि एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस की समस्या केवल एंटीबायोटिक दवाइयों के गलत इस्तेमाल की वजह से नहीं है, बल्कि कॉमन दर्द और अन्य दवाइयों का भी इसमें बड़ा रोल है. इसलिए दवाओं का इस्तेमाल बेहद सोच-समझकर करना चाहिए.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की रिपोर्ट के अनुसार एंटीमाइक्रोबियल रेसिस्टेंस (MR) दुनियाभर में एक बड़ी समस्या बन चुकी है. 2019 में इस वजह से लगभग 12.70 लाख लोगों की मौत हुई थी. इसलिए इस रिसर्च के नतीजे बहुत महत्वपूर्ण हैं और इससे दवाइयों के सुरक्षित उपयोग की जरूरत और बढ़ जाती है. खासकर इस मामले में बुजुर्गों को लेकर ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि वे कई दवाएं एक साथ खा लेते हैं. इससे एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस का खतरा ज्यादा बढ़ सकता है.

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-ibuprofen-and-paracetamol-amplify-antibiotic-resistance-in-bacteria-new-study-reveals-know-details-ws-el-9554802.html