Home Lifestyle Health Common Painkillers Ibuprofen and Paracetamol Fuel Antibiotic Resistance | आइबूप्रोफेन और पैरासिटामोल...

Common Painkillers Ibuprofen and Paracetamol Fuel Antibiotic Resistance | आइबूप्रोफेन और पैरासिटामोल से बढ़ता एंटीबायोटिक रजिस्टेंस का खतरा

0


Last Updated:

Painkillers Impact Antibiotic Effectiveness: नई रिसर्च में पाया गया है कि कॉमन पेनकिलर जैसे आइबूप्रोफेन और पैरासिटामोल खाने से भी एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस पैदा हो सकता है. इसका खतरा बुजुर्गों को सबसे ज्यादा है.

बुखार और दर्द की दवाएं ज्यादा लेने से बढ़ रहा एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस का खतरा !पैरासिटामोल और आइबूप्रोफेन से एंटीबायोटिक दवाओं का असर कम हो सकता है.
New Study on Antibiotic Resistance: आइबूप्रोफेन और पैरासिटामोल दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली दवाइयां हैं. जब किसी व्यक्ति को दर्द या बुखार महसूस होता है, तब अधिकतर लोग ओवर द काउंटर मिलने वाली ये दवाएं ले लेते हैं. डॉक्टर्स भी बुखार या हल्के दर्द में इन्हीं दवाओं को लेने की सलाह देते हैं. अधिकतर लोग इन दवाओं का सुरक्षित मानते हैं, लेकिन एक नई रिसर्च में बेहद चौंकाने वाली बात सामने आई है. ऑस्ट्रेलिया में की गई एक नई रिसर्च में पता चला है कि पैरासिटामोल और आइबूप्रोफेन जैसी कॉमन दर्द की दवाएं एंटीबायोटिक दवाओं के असर को कम कर सकती हैं और बैक्टीरिया को ज्यादा मजबूत बना सकती हैं. इन दवाओं के सेवन से शरीर में एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस भी पैदा हो सकता है.
न्यूज डॉट मेडिकल की रिपोर्ट के मुताबिक यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ ऑस्ट्रेलिया की नई रिसर्च में पता चला है कि पैरासिटामोल और आइबूप्रोफेन जैसी कॉमन दवाएं भी एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस की रफ्तार को बढ़ा रही हैं. जब इन दवाओं को अन्य मेडिसिन के साथ लिया जाता है, तो एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है. इस वक्त दुनिया में एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस सबसे बड़ा खतरा बन गया है, क्योंकि इसके कारण खतरनाक बीमारियों का इलाज करना बेहद मुश्किल हो जाता है. इस कंडीशन में जब लोगों को जब कोई एंटीबायोटिक दवा दी जाती है, तब यह रेजिस्टेंस उस दवा को बेअसर कर देता है और बीमारी बढ़ती रहती है. इससे हर साल बड़ी संख्या में लोगों की मौत भी हो रही है. वैज्ञानिकों को आशंका है कि अगले कुछ दशकों में एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस पूरे विश्व में कहर बरपा सकता है. हालांकि इस रेजिस्टेंस का तोड़ निकालने के लिए भी तमाम रिसर्च की जा रही हैं.
नई रिसर्च में पाया गया है कि जब आइबूप्रोफेन और पैरासिटामोल को एंटीबायोटिक दवा सिप्रोफ्लोक्सासिन के साथ लिया जाता है, तो यह बैक्टीरिया म्यूटेशन लाता है. ये बदलाव बैक्टीरिया को एंटीबायोटिक दवाओं के खिलाफ ज्यादा रजिस्टेंट बना देते हैं, जिससे दवाइयां काम नहीं करती हैं. खास बात यह है कि बैक्टीरिया सिर्फ सिप्रोफ्लोक्सासिन ही नहीं, बल्कि कई अन्य एंटीबायोटिक्स के खिलाफ भी ज्यादा मजबूत हो जाता है. यह समस्या बुजुर्ग लोगों में ज्यादा गंभीर हो जाती है, जो नर्सिंग होम या वृद्धाश्रम में रहते हैं. ऐसे लोग अक्सर कई दवाइयां एक साथ लेते हैं, जिसमें दर्द की दवाइयां, नींद की गोलियां और ब्लड प्रेशर की दवाइयां शामिल होती हैं. इन दवाइयों के साथ एंटीबायोटिक्स लेने पर बैक्टीरिया तेजी से एंटीबायोटिक के प्रभाव से बचने लगते हैं.

इस स्टडी में 9 कॉमन दवाइयों का असर देखा गया, जिनमें आइबूप्रोफेन, पैरासिटामोल के अलावा गठिया की दवाइयां, ब्लड प्रेशर की दवाएं, डायबिटीज की दवाएं और नींद की गोलियां शामिल थीं. इन दवाइयों का एंटीबायोटिक दवाओं के साथ असर समझने के लिए लैब में परीक्षण किया गया और पाया गया कि ये दवाइयां बैक्टीरिया को एंटीबायोटिक से बचने में मदद करती हैं. इस रिसर्च से साफ हो गया है कि एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस की समस्या केवल एंटीबायोटिक दवाइयों के गलत इस्तेमाल की वजह से नहीं है, बल्कि कॉमन दर्द और अन्य दवाइयों का भी इसमें बड़ा रोल है. इसलिए दवाओं का इस्तेमाल बेहद सोच-समझकर करना चाहिए.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की रिपोर्ट के अनुसार एंटीमाइक्रोबियल रेसिस्टेंस (MR) दुनियाभर में एक बड़ी समस्या बन चुकी है. 2019 में इस वजह से लगभग 12.70 लाख लोगों की मौत हुई थी. इसलिए इस रिसर्च के नतीजे बहुत महत्वपूर्ण हैं और इससे दवाइयों के सुरक्षित उपयोग की जरूरत और बढ़ जाती है. खासकर इस मामले में बुजुर्गों को लेकर ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि वे कई दवाएं एक साथ खा लेते हैं. इससे एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस का खतरा ज्यादा बढ़ सकता है.

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

बुखार और दर्द की दवाएं ज्यादा लेने से बढ़ रहा एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस का खतरा !


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-ibuprofen-and-paracetamol-amplify-antibiotic-resistance-in-bacteria-new-study-reveals-know-details-ws-el-9554802.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version