Wednesday, September 24, 2025
29 C
Surat

ganesh chaturthi 2025 naam mantra 21 Ganesh Ji Ke Naam hindi mein ganesh ji ke 21 naam mantra | गणपति बप्पा मोरया… हजारों नामों के समान फल देते हैं गणेशजी के ये 21 नाम, हर कार्य होता है सिद्ध


Last Updated:

Ganesh Ji Ke 21 Naam: भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से गणेश उत्सव की शुरुआत होती है और शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि तक चलता है. इन 11 दिनों में गणेशजी के 21 नाम के जप का विशेष लाभ शास्त्रों में बताया…और पढ़ें

हजारों नामों के समान फल देते हैं गणेशजी के ये 21 नाम, हर कार्य होता है सिद्ध
Ganesh Ji Ke 21 Naam On Ganesh Chaturthi : गणेश चतुर्थी तिथि से 11 दिन तक चलने वाला गणेशोत्सव 2025 शुरू हो गया है. इन 11 दिनों में गौरी पुत्र श्रीगणेश की पूजा अर्चना करने से सभी विघ्न व बाधाएं दूर हो जाती हैं और हर कार्य में सफलता मिलती है. शास्त्रों में बताया गया है कि तैंतीस कोटि देवी देवताओं में भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र गणेशजी प्रथम पूजनीय हैं और इनको बुद्धि व ज्ञान का देवता भी कहा गया है. वैसे तो गणेशजी के हजारों नाम हैं लेकिन उमा पुत्र के ये 21 नाम के जप से विशेष कृपा प्राप्त होती है. ये 21 नाम हजार नाम के समान फल देते हैं और विघ्नहर्ता आशीर्वाद भी प्राप्त होता है. गणेश जी के 21 नाम एकविंशति नामावलि के रूप में गणेश पुराण और प्रयाग काशी परंपरा में बताए गए हैं. आइए जानते हैं गणेशजी के 21 नाम के जप करने का महत्व…

गणेशजी के 21 नाम के जप का महत्व
गणेशोत्सव 2025 के दौरान हर रोज सुबह शाम गणेशजी के 21 नाम का जप करने से सभी कार्य सिद्ध होते हैं और गणेशजी का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है. गणपति के 21 नामों का जप विशेष रूप से गणेश चतुर्थी, संकष्टी चतुर्थी, ऋद्धि-सिद्धि प्राप्ति और किसी भी कार्य के आरंभ से पहले करने का विधान है. मान्यता है कि जो व्यक्ति इन नामों का श्रद्धापूर्वक जप करता है, उसके जीवन से विघ्न, संकट और कलंक दूर हो जाते हैं. यह भी कहा गया है कि 21 दूर्वा और 21 लड्डू अर्पित कर 21 नामों का जप करने से गणेश जी अति प्रसन्न होते हैं.

श्रीगणेशजी के 21 नाम

ॐ सुमुखाय नमः
ॐ गणाधीशाय नमः
ॐ उमापुत्राय नमः
ॐ गजामुखाय नमः
ॐ लम्बोदराय नमः
ॐ हर पुत्राय नमः
ॐ शूर्पकर्णाय नमः
ॐ वक्रतुण्डाय नमः
ॐ गुहाग्रजाय नमः
ॐ एकदंताय नमः
ॐ हेरम्बाय नमः
ॐ चतुर्होंत्रे नमः
ॐ सर्वेश्वराय नमः
ॐ विकटाय नमः
ॐ हेमतुण्डाय नमः
ॐ विनायकायनमः
ॐ कपिलाय नमः
ॐ वटवे नमः
ॐ भालचंद्रय नमः
ॐ सुराग्रजाय नमः
ॐ सिद्धि विनायक नमः

authorimg

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

हजारों नामों के समान फल देते हैं गणेशजी के ये 21 नाम, हर कार्य होता है सिद्ध

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img