Last Updated:
Ganesh Ji Ke 21 Naam: भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से गणेश उत्सव की शुरुआत होती है और शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि तक चलता है. इन 11 दिनों में गणेशजी के 21 नाम के जप का विशेष लाभ शास्त्रों में बताया…और पढ़ें

गणेशोत्सव 2025 के दौरान हर रोज सुबह शाम गणेशजी के 21 नाम का जप करने से सभी कार्य सिद्ध होते हैं और गणेशजी का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है. गणपति के 21 नामों का जप विशेष रूप से गणेश चतुर्थी, संकष्टी चतुर्थी, ऋद्धि-सिद्धि प्राप्ति और किसी भी कार्य के आरंभ से पहले करने का विधान है. मान्यता है कि जो व्यक्ति इन नामों का श्रद्धापूर्वक जप करता है, उसके जीवन से विघ्न, संकट और कलंक दूर हो जाते हैं. यह भी कहा गया है कि 21 दूर्वा और 21 लड्डू अर्पित कर 21 नामों का जप करने से गणेश जी अति प्रसन्न होते हैं.
ॐ सुमुखाय नमः
ॐ गणाधीशाय नमः
ॐ उमापुत्राय नमः
ॐ गजामुखाय नमः
ॐ लम्बोदराय नमः
ॐ हर पुत्राय नमः
ॐ शूर्पकर्णाय नमः
ॐ वक्रतुण्डाय नमः
ॐ गुहाग्रजाय नमः
ॐ एकदंताय नमः
ॐ हेरम्बाय नमः
ॐ चतुर्होंत्रे नमः
ॐ सर्वेश्वराय नमः
ॐ विकटाय नमः
ॐ हेमतुण्डाय नमः
ॐ विनायकायनमः
ॐ कपिलाय नमः
ॐ वटवे नमः
ॐ भालचंद्रय नमः
ॐ सुराग्रजाय नमः
ॐ सिद्धि विनायक नमः
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें