Last Updated:
Barot Valley A paradise of Himachal: मंडी से लगभग 60 किलोमीटर दूर बरोट देवदार के घने जंगलों से घिरा हुआ है. यहां आने वाले सैलानी ट्रैकिंग, फिशिंग, कैंपिंग, रैपलिंग, ज़ॉर्बिंग और बोनफायर जैसी एक्टिविटीज का मजा ल…और पढ़ें
मंडी से लगभग 60 किलोमीटर दूर बरोट देवदार के घने जंगलों से घिरा हुआ है. यहां आने वाले सैलानी ट्रैकिंग, फिशिंग, कैंपिंग, रैपलिंग, ज़ॉर्बिंग और बोनफायर जैसी एक्टिविटीज का मजा ले सकते है. घाटी की ऊंची चोटियों पर मौजूद ग्लेशियर यहां के मौसम को ठंडा बनाए रखते हैं और अधिक बारिश इसे और भी आकर्षक बनाती है.
बरोट घाटी की एक और पहचान है यहां पाई जाने वाली ट्राउट मछली. अंग्रेजों के जमाने में विदेश से लाकर यहां बसाई गई यह मछली ठंडे पानी में पाई जाती है. इसका स्वाद लाजवाब और कीमत भी अधिक है. एक ट्राउट मछली 600 से 900 रुपये तक बिकती है, जिससे स्थानीय लोग अच्छा व्यवसाय कर रहे हैं.
स्टे और फन एक्टिविटीज
बरोट में आने वाले पर्यटक टेंटिंग, कैंपिंग और बोनफायर का आनंद उठा सकते है. यहां कई होटल भी हैं जो किफायती दरों पर ठहरने की सुविधा देते है. हाल ही में यहां ज़ॉर्बिंग बॉल फन एक्टिविटी भी शुरू हुई है, जो पर्यटकों के लिए खास आकर्षण है.

काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. डिजिटल में 6 साल से ज्यादा का अन…और पढ़ें
काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. डिजिटल में 6 साल से ज्यादा का अन… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-barot-valley-a-paradise-of-himachal-situated-between-the-pine-forests-and-the-uhal-river-local18-9524304.html