Home Travel बरोट घाटी: ऊहल नदी और देवदार के जंगलों के बीच बसा हिमाचल...

बरोट घाटी: ऊहल नदी और देवदार के जंगलों के बीच बसा हिमाचल का स्वर्ग, जहां ट्राउट मछली और एडवेंचर एक्टिविटीज हैं खास आकर्षण

0


Last Updated:

Barot Valley A paradise of Himachal: मंडी से लगभग 60 किलोमीटर दूर बरोट देवदार के घने जंगलों से घिरा हुआ है. यहां आने वाले सैलानी ट्रैकिंग, फिशिंग, कैंपिंग, रैपलिंग, ज़ॉर्बिंग और बोनफायर जैसी एक्टिविटीज का मजा ल…और पढ़ें

Barot Valley: मंडी जिले की चौहार घाटी में स्थित बरोट एक बेहद खूबसूरत और आकर्षक पर्यटन स्थल है, जो तेजी से पर्यटकों को अपनी ओर खींच रहा है. समुद्र तल से करीब 6000 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह छोटा सा हिल स्टेशन ऊहल नदी के किनारे बसा है. शुरुआत में इसे बिजली परियोजना के लिए बसाया गया था, लेकिन आज यह नेचर और एडवेंचर प्रेमियों का पसंदीदा टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन चुका है.

मंडी से लगभग 60 किलोमीटर दूर बरोट देवदार के घने जंगलों से घिरा हुआ है. यहां आने वाले सैलानी ट्रैकिंग, फिशिंग, कैंपिंग, रैपलिंग, ज़ॉर्बिंग और बोनफायर जैसी एक्टिविटीज का मजा ले सकते है. घाटी की ऊंची चोटियों पर मौजूद ग्लेशियर यहां के मौसम को ठंडा बनाए रखते हैं और अधिक बारिश इसे और भी आकर्षक बनाती है.

ट्राउट मछली की खासियत
बरोट घाटी की एक और पहचान है यहां पाई जाने वाली ट्राउट मछली. अंग्रेजों के जमाने में विदेश से लाकर यहां बसाई गई यह मछली ठंडे पानी में पाई जाती है. इसका स्वाद लाजवाब और कीमत भी अधिक है. एक ट्राउट मछली 600 से 900 रुपये तक बिकती है, जिससे स्थानीय लोग अच्छा व्यवसाय कर रहे हैं.

स्टे और फन एक्टिविटीज
बरोट में आने वाले पर्यटक टेंटिंग, कैंपिंग और बोनफायर का आनंद उठा सकते है. यहां कई होटल भी हैं जो किफायती दरों पर ठहरने की सुविधा देते है. हाल ही में यहां ज़ॉर्बिंग बॉल फन एक्टिविटी भी शुरू हुई है, जो पर्यटकों के लिए खास आकर्षण है.

Manish Rai

काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. डिजिटल में 6 साल से ज्यादा का अन…और पढ़ें

काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. डिजिटल में 6 साल से ज्यादा का अन… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

बरोट घाटी…देवदार के जंगलों और ऊहल नदी के बीच बसा हिमाचल का स्वर्ग


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-barot-valley-a-paradise-of-himachal-situated-between-the-pine-forests-and-the-uhal-river-local18-9524304.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version