Last Updated:
Ganesh Chaturthi Eating Tips: गणेश चतुर्थी एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है. अन्य त्योहारों की तरह, इस दिन भी कुछ खास खान-पान के नियम होते हैं. ये नियम आयुर्वेद और ज्योतिष के अनुसार बनाए गए हैं. ये नियम 10 दिन तक व…और पढ़ें


शास्त्रों में बताया गया है कि गणपति जी ज्ञान, विद्या और समृद्धि के देवता हैं. गणेश चतुर्थी के दिन उनकी स्थापना कर 10 दिन तक पूजा-अर्चना की जाती है और अनंत चतुर्दशी को विसर्जन किया जाता है. इस अवधि में भक्त उपवास रखते हैं, घर-घर और पंडालों में गणेश भक्ति के गीत गूंजते हैं. इस पर्व में परिवार और समाज मिलकर गणपति की स्थापना करते हैं. बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी इसमें भाग लेते हैं. पूजा, आरती और प्रसाद के साथ यह त्योहार एकता, भाईचारे और आनंद का संदेश देता है.

गणेशोत्सव 2025 सिर्फ धार्मिक ही नहीं बल्कि सांस्कृतिक, सामाजिक और स्वास्थ्य की दृष्टि से भी बेहद खास है. अन्य त्योहारों की तरह, इस दिन भी कुछ खास खान-पान के नियम होते हैं. ये नियम आयुर्वेद और ज्योतिष के अनुसार बनाए गए हैं. इस मौसम में ऐसे खाद्य पदार्थों को आहार से बाहर रखा जाता है, जो बीमारी का कारण बन सकते हैं. साथ ही इन दिनों में व्रत रखने वाले और व्रत ना रखने वालों के लिए भी नियम बनाए गए हैं. 10 दिनों में इन नियमों का पालन करना आवश्यक माना गया है.

क्या खाएं और क्या ना खाएं
गणेशोत्सव 2025 के दौरान मांसहारी और तामसिक भोजन से दूरी बना कर रखनी चाहिए और सात्विक भोजन करना चाहिए. जो लोग 10 दिन का व्रत रख रहे हैं, उनको भी एक समय का भोजन अवश्य करना चाहिए. 10 दिन के पावन गणेशोत्सव में दिन में कम से कम एक बार तोरई जरूर खानी चाहिए. आप जैसा मन आए, वैस तोरई की सब्जी खा सकते हैं लेकिन इसे शाकाहारी तरीके से ही पकाएं. गणेशोत्सव पर शाकाहारी व्यंजन के रूप में तोरई खाना बहुत शुभ होता है.
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/ganesh-chaturthi-eating-tips-must-eat-this-green-vegetables-10-days-during-ganeshotsav-bring-health-money-and-good-luck-ws-kl-9556599.html