Home Astrology Ganesh Chaturthi Eating Tips Must eat this green vegetables 10 days during...

Ganesh Chaturthi Eating Tips Must eat this green vegetables 10 days during Ganeshotsav bring Health money and good luck | गणेशोत्सव के दौरान हर दिन जरूर खाएं यह हरी सब्जी, स्वास्थ्य, धन और भाग्य तीनों रहेंगे आपके पास

0


Last Updated:

Ganesh Chaturthi Eating Tips: गणेश चतुर्थी एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है. अन्य त्योहारों की तरह, इस दिन भी कुछ खास खान-पान के नियम होते हैं. ये नियम आयुर्वेद और ज्योतिष के अनुसार बनाए गए हैं. ये नियम 10 दिन तक व…और पढ़ें

गणेशोत्सव के दौरान हर दिन जरूर खाएं यह हरी सब्जी, हर दिन होगा चमत्कार
Ganesh Chaturthi Eating Tips: भाद्र मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर घर-घर और पंडालों में सिद्धिविनायक गणेशजी की स्थापना की जाती है. गणेशजी को विघ्नविनायक कहा जाता है और उनके पूजन से कार्यों में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं. शास्त्र कहते हैं कि बिना गणेश पूजन किसी भी देवता की पूजा पूर्ण नहीं मानी जाती क्योंकि गणेशजी प्रथम पूजनीय हैं. इस दिन चंद्रमा को देखने से कलंक दोष लगता है. गणेशोत्सव का पर्व चतुर्थी तिथि से अनंत चतुर्दशी तक मनाया जाता है और हर दिन घर और पंडालों में गणेशजी का पूजन किया जाता है. स्वतंत्रता संग्राम के समय लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने इसे सार्वजनिक रूप से मनाना शुरू किया था, ताकि लोग एकजुट होकर अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ खड़े हो सकें.
अनंत चतुर्दशी को विसर्जन
शास्त्रों में बताया गया है कि गणपति जी ज्ञान, विद्या और समृद्धि के देवता हैं. गणेश चतुर्थी के दिन उनकी स्थापना कर 10 दिन तक पूजा-अर्चना की जाती है और अनंत चतुर्दशी को विसर्जन किया जाता है. इस अवधि में भक्त उपवास रखते हैं, घर-घर और पंडालों में गणेश भक्ति के गीत गूंजते हैं. इस पर्व में परिवार और समाज मिलकर गणपति की स्थापना करते हैं. बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी इसमें भाग लेते हैं. पूजा, आरती और प्रसाद के साथ यह त्योहार एकता, भाईचारे और आनंद का संदेश देता है.
गणेशोत्सव में खान-पान के नियम
गणेशोत्सव 2025 सिर्फ धार्मिक ही नहीं बल्कि सांस्कृतिक, सामाजिक और स्वास्थ्य की दृष्टि से भी बेहद खास है. अन्य त्योहारों की तरह, इस दिन भी कुछ खास खान-पान के नियम होते हैं. ये नियम आयुर्वेद और ज्योतिष के अनुसार बनाए गए हैं. इस मौसम में ऐसे खाद्य पदार्थों को आहार से बाहर रखा जाता है, जो बीमारी का कारण बन सकते हैं. साथ ही इन दिनों में व्रत रखने वाले और व्रत ना रखने वालों के लिए भी नियम बनाए गए हैं. 10 दिनों में इन नियमों का पालन करना आवश्यक माना गया है.

क्या खाएं और क्या ना खाएं
गणेशोत्सव 2025 के दौरान मांसहारी और तामसिक भोजन से दूरी बना कर रखनी चाहिए और सात्विक भोजन करना चाहिए. जो लोग 10 दिन का व्रत रख रहे हैं, उनको भी एक समय का भोजन अवश्य करना चाहिए. 10 दिन के पावन गणेशोत्सव में दिन में कम से कम एक बार तोरई जरूर खानी चाहिए. आप जैसा मन आए, वैस तोरई की सब्जी खा सकते हैं लेकिन इसे शाकाहारी तरीके से ही पकाएं. गणेशोत्सव पर शाकाहारी व्यंजन के रूप में तोरई खाना बहुत शुभ होता है.

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

गणेशोत्सव के दौरान हर दिन जरूर खाएं यह हरी सब्जी, हर दिन होगा चमत्कार


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/ganesh-chaturthi-eating-tips-must-eat-this-green-vegetables-10-days-during-ganeshotsav-bring-health-money-and-good-luck-ws-kl-9556599.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version