सामग्री (2-3 लोगों के लिए)
कोफ्ता के लिए
-साबूदाना – 1 कप (4-5 घंटे भीगा हुआ)
-उबले आलू – 2 (मध्यम आकार के)
-मूंगफली – 2 बड़े चम्मच (भुनी और दरदरी पिसी हुई)
-हरी मिर्च – 1 (बारीक कटी हुई)
-सेंधा नमक – स्वाद अनुसार
-तेल – तलने के लिए

ग्रेवी के लिए
-दही – आधा कप (फेंटा हुआ)
-हल्दी पाउडर – आधा छोटा चम्मच
-लाल मिर्च पाउडर – आधा छोटा चम्मच
-सेंधा नमक – आधा छोटा चम्मच
-घी – 1 बड़ा चम्मच
-हींग – एक चुटकी
-पानी – 1 कप (या ज़रूरत के अनुसार)
-हरा धनिया – सजावट के लिए
बनाने का तरीका
कोफ्ता तैयार करें
साबूदाना को 4-5 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें. जब वह नरम हो जाए, तो छलनी में डालकर पूरा पानी निकाल लें. अब एक बर्तन में साबूदाना, उबले आलू, मूंगफली, हरी मिर्च और सेंधा नमक डालें. सबको अच्छे से मिलाकर छोटे-छोटे गोले बना लें. एक कड़ाही में तेल गर्म करें और इन गोलों को मध्यम आंच पर सुनहरा और कुरकुरा होने तक तल लें. फिर इन्हें टिशू पेपर पर निकाल लें.
एक पैन में घी गर्म करें और उसमें हींग डालें. इसके बाद फेंटा हुआ दही डालें. अब इसमें हल्दी, लाल मिर्च पाउडर और सेंधा नमक डालें. धीमी आंच पर पकाएं और चलाते रहें ताकि दही फटे नहीं. अगर ग्रेवी ज्यादा गाढ़ी लगे तो थोड़ा पानी मिला सकते हैं.
जब ग्रेवी पक जाए, तो तले हुए कोफ्तों को इसमें धीरे-धीरे डालें. 5 मिनट तक ढककर धीमी आंच पर पकाएं ताकि कोफ्ते ग्रेवी का स्वाद ले लें.
परोसें
अब तैयार साबूदाना कोफ्ता को हरे धनिए से सजाएं और गरमा-गरम परोसें. इसे अकेले भी खाया जा सकता है या व्रत वाली रोटी के साथ भी.
कुछ जरूरी बातें
कोफ्तों को फ्राई करते समय आंच मध्यम रखें ताकि वे अंदर तक अच्छे से पक जाएं. दही को ग्रेवी में डालने से पहले अच्छे से फेंट लें ताकि वह फटे नहीं. अगर आप तीखा पसंद करते हैं तो हरी मिर्च की मात्रा बढ़ा सकते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-sabudana-kofta-recipe-for-vrat-and-festivals-crispy-soft-kofta-with-curd-gravy-ws-ekl-9541873.html