Last Updated:
Clove Benefits and Side Effects: लौंग एक औषधीय मसाला है, जो पाचन सुधारने, दांत दर्द दूर करने और इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करता है. रोज लौंग का सेवन करना बेहद फायदेमंद है, लेकिन ज्यादा सेवन से लिवर पर बुरा असर पड…और पढ़ें

नोएडा के डाइट मंत्रा क्लीनिक की सीनियर डाइटिशियन कामिनी सिन्हा ने Bharat.one को बताया कि लौंग को पाचन शक्ति बढ़ाने में कारगर माना जाता है. इसका सेवन करने से गैस, अपच, पेट फूलना और एसिडिटी जैसी समस्याओं में राहत मिलती है. लौंग में ऐसे सक्रिय तत्व पाए जाते हैं, जो पाचन एंजाइम्स को एक्टिव करते हैं और आंतों की कार्यक्षमता को बेहतर बनाते हैं. खाना खाने के बाद अगर आपको भारीपन या जलन महसूस हो रही हो तो एक लौंग चबाकर देखिए. इससे काफी आराम मिल सकता है. चाय में लौंग डालकर पीने से भी पेट की परेशानी दूर होती है. इसके सेवन से पाचन तंत्र मजबूत होता है और मेटाबोलिज्म सुधरता है.
लौंग का सेवन करने के फायदे | Health Benefits of Cloves
लौंग का सेवन शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करता है. इसके एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-वायरल गुण शरीर को सर्दी-जुकाम और संक्रमण से बचाते हैं. खासकर मौसम बदलने के दौरान अगर लौंग का काढ़ा पिया जाए, तो यह शरीर को वायरस और बैक्टीरिया से लड़ने की ताकत देता है. लौंग को शहद या तुलसी के साथ मिलाकर लेने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है और गले की खराश में भी राहत मिलती है. रोजाना एक लौंग चबाने से शरीर अंदर से मजबूत बनता है और वायरल बीमारियों से बचाव होता है.
लौंग का ज्यादा सेवन करने के नुकसान | Side Effects of Cloves
एक्सपर्ट की मानें तो लौंग के फायदे अनगिनत हैं, लेकिन जरूरत से ज्यादा सेवन नुकसान भी पहुंचा सकता है. खासकर लौंग का तेल अगर ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल किया जाए तो यह लिवर को नुकसान पहुंचा सकता है. कुछ लोगों को लौंग से एलर्जी भी हो सकती है जैसे स्किन रैश, सांस लेने में तकलीफ या गले में जलन. गर्भवती महिलाओं और बच्चों को लौंग का सेवन सीमित मात्रा में और डॉक्टर की सलाह से करना चाहिए. ज्यादा मात्रा में लौंग खाने से एसिडिटी, मुंह में जलन और मतली जैसी समस्याएं हो सकती हैं, इसलिए इसे संतुलन में लेना जरूरी है.
अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-amazing-benefits-and-risks-of-eating-cloves-daily-laung-khane-ke-fayde-aur-nuksan-ws-el-9556367.html