Tuesday, September 23, 2025
27 C
Surat

Cloves Benefits and Side Effects | लौंग खाने के फायदे और नुकसान


Last Updated:

Clove Benefits and Side Effects: लौंग एक औषधीय मसाला है, जो पाचन सुधारने, दांत दर्द दूर करने और इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करता है. रोज लौंग का सेवन करना बेहद फायदेमंद है, लेकिन ज्यादा सेवन से लिवर पर बुरा असर पड…और पढ़ें

लौंग खाने के फायदे और नुकसान जान लीजिए, यह कई बीमारियों का काल, लेकिन...लौंग खाने से पाचन तंत्र दुरुस्त हो सकता है.
Laung Khane Ke Fayde Aur Nuksan: भारतीय व्यंजनों का स्वाद बढ़ाने के लिए लौंग (Clove) का खूब इस्तेमाल किया जाता है. अधिकतर लोग अपने खानपान में रोज लौंग डालते हैं, ताकि यह मसाला सेहत सुधार सके. लौंग का उपयोग आयुर्वेदिक चिकित्सा में भी किया जाता है. लौंग में यूजेनॉल नामक तत्व होता है, जो इसे एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण प्रदान करता है. इसकी तेज खुशबू और स्वाद इसे खास बनाते हैं. लौंग का प्रयोग दांत दर्द, पाचन की समस्या, सर्दी-खांसी और यहां तक कि सांसों की बदबू दूर करने के लिए भी किया जाता है. यह शरीर की बीमारियों से लड़ने की क्षमता भी बढ़ाती है.

नोएडा के डाइट मंत्रा क्लीनिक की सीनियर डाइटिशियन कामिनी सिन्हा ने Bharat.one को बताया कि लौंग को पाचन शक्ति बढ़ाने में कारगर माना जाता है. इसका सेवन करने से गैस, अपच, पेट फूलना और एसिडिटी जैसी समस्याओं में राहत मिलती है. लौंग में ऐसे सक्रिय तत्व पाए जाते हैं, जो पाचन एंजाइम्स को एक्टिव करते हैं और आंतों की कार्यक्षमता को बेहतर बनाते हैं. खाना खाने के बाद अगर आपको भारीपन या जलन महसूस हो रही हो तो एक लौंग चबाकर देखिए. इससे काफी आराम मिल सकता है. चाय में लौंग डालकर पीने से भी पेट की परेशानी दूर होती है. इसके सेवन से पाचन तंत्र मजबूत होता है और मेटाबोलिज्म सुधरता है.

लौंग का सेवन करने के फायदे | Health Benefits of Cloves

डाइटिशियन के मुताबिक दांत दर्द या मसूड़ों में सूजन हो तो लौंग किसी औषधि से कम नहीं है. यूजेनॉल नामक तत्व लौंग को एक प्राकृतिक पेन किलर बनाता है. आप चाहें तो लौंग के तेल को रुई में लगाकर दर्द वाले हिस्से पर लगा सकते हैं या सीधे लौंग को दांतों के बीच रख सकते हैं. इससे दर्द, सूजन और संक्रमण में राहत मिलती है. लौंग का तेल बाजार में भी मिलता है और इसका इस्तेमाल दंत चिकित्सक भी करते हैं. इसके अलावा लौंग को माउथ फ्रेशनर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे सांसों की दुर्गंध दूर होती है.

लौंग का सेवन शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करता है. इसके एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-वायरल गुण शरीर को सर्दी-जुकाम और संक्रमण से बचाते हैं. खासकर मौसम बदलने के दौरान अगर लौंग का काढ़ा पिया जाए, तो यह शरीर को वायरस और बैक्टीरिया से लड़ने की ताकत देता है. लौंग को शहद या तुलसी के साथ मिलाकर लेने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है और गले की खराश में भी राहत मिलती है. रोजाना एक लौंग चबाने से शरीर अंदर से मजबूत बनता है और वायरल बीमारियों से बचाव होता है.

लौंग का ज्यादा सेवन करने के नुकसान | Side Effects of Cloves

एक्सपर्ट की मानें तो लौंग के फायदे अनगिनत हैं, लेकिन जरूरत से ज्यादा सेवन नुकसान भी पहुंचा सकता है. खासकर लौंग का तेल अगर ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल किया जाए तो यह लिवर को नुकसान पहुंचा सकता है. कुछ लोगों को लौंग से एलर्जी भी हो सकती है जैसे स्किन रैश, सांस लेने में तकलीफ या गले में जलन. गर्भवती महिलाओं और बच्चों को लौंग का सेवन सीमित मात्रा में और डॉक्टर की सलाह से करना चाहिए. ज्यादा मात्रा में लौंग खाने से एसिडिटी, मुंह में जलन और मतली जैसी समस्याएं हो सकती हैं, इसलिए इसे संतुलन में लेना जरूरी है.

authorimg

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

लौंग खाने के फायदे और नुकसान जान लीजिए, यह कई बीमारियों का काल, लेकिन…


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-amazing-benefits-and-risks-of-eating-cloves-daily-laung-khane-ke-fayde-aur-nuksan-ws-el-9556367.html

Hot this week

Topics

bad luck remedies। खराब समय में अपनाएं ये उपाय

Last Updated:September 23, 2025, 18:18 ISTAstrology Tips For...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img