हाथ में भाग्य रेखा कहां होती है?
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हथेली के नीचले छोर पर जहां से मणिबंध शुरू होता है, वहां से जीवन रेखा के साथ एक रेखा सूर्य या शनि पर्वत की ओर ऊपर की ओर निकलती है. वह भाग्य रेखा कहलाती है. कई बार भाग्य रेखा जीवन रेखा से निकली है तो कई बार यह मस्तिष्क रेखा से भी निकलती हुई देखी जाती है. कई बार ये रेखा हथेली के मध्य में ही होती है. यदि किसी के हाथ में भाग्य रेखा स्पष्ट और सीधी ऊपर की ओर बढ़ती हुई होती है तो इसे बहुत अच्छा माना जाता है.
ऐसे लोगों को मिलता है उच्च पद, राजा वाला जीवन
यदि आपकी भाग्य रेखा ऊपर जाकर दो भागों में बंट जाए तो ऐसे लोग अपने जीवन के किसी मोड़ पर जाकर अपना करियर बदल सकते हैं. इन लोगों को व्यवहारी ज्ञान से काफी लाभ होता है.
ऐसे लोग अचानक होते हैं मालामाल
हथेली के बीचोबीच के क्षेत्र को राहु क्षेत्र माना जाता है. यदि राहु क्षेत्र में आपकी दो भाग्य रेखाएं हैं या राहु क्षेत्र में ही भाग्य रेखा शुरू होकर खत्म हो जाती है या राहु क्षेत्र में भाग्य रेखा खत्म हो और दूसरी प्रारंभ हो जाए या फिर राहु क्षेत्र में भाग्य रेखा दो भागों में बंट जाए तो ऐसे लोग अचानक से मालामाल होते हैं. ये लोग बिजनेस करके लाभ कमा सकते हैं. अचानक किया गया करियर परिवर्तन या शुरू किया गया काम आपको जबरदस्त धन लाभ देकर जाएगा.
अचानक धन लाभ देती है ऐसी भाग्य रेखा
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-know-about-luck-line-in-your-hand-with-the-help-of-palmistry-hath-mein-bhagya-rekha-ws-ekl-9558778.html