Home Astrology luck line in your hand | hath mein bhagya rekha | हाथ...

luck line in your hand | hath mein bhagya rekha | हाथ में भाग्य रेखा कहां होती है

0


कुछ लोगों को भाग्य पर विश्वास होता है तो कुछ लोगों को अपने कर्म पर. भाग्यवादी लोगों का मनना है कि आप को जो मिलना है, वो मिलकर रहेगा, चाहें जो कुछ कर लो. वहीं कर्मवादी लोगों का मानना है कि वे अपने कर्म के बलबूते अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं, उनका भाग्य में यकीन नहीं होता है. हालां​कि दोनों ही लोगों के हाथों की लकीरें बताती हैं कि उनकी किस्मत में क्या है? हथेली की भाग्य रेखा यह बताती है कि व्यक्ति का जीवन कैसा होगा? हस्तरेखा शास्त्र में भाग्य रेखा ​को देखकर अनुमान लगाया जाता है कि व्यक्ति की किस्मत चमकने वाली है या उसका जीवन सघर्षों से भरा है.

हाथ में भाग्य रेखा कहां होती है?

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हथेली के नीचले छोर पर जहां से मणिबंध शुरू होता है, वहां से जीवन रेखा के साथ एक रेखा सूर्य या शनि पर्वत की ओर ऊपर की ओर निकलती है. वह भाग्य रेखा कहलाती है. कई बार भाग्य रेखा जीवन रेखा से निकली है तो कई बार यह मस्तिष्क रेखा से भी निकलती हुई देखी जाती है. कई बार ये रेखा हथेली के मध्य में ही होती है. यदि किसी के हाथ में भाग्य रेखा स्पष्ट और सीधी ऊपर की ओर बढ़ती हुई होती है तो इसे बहुत अच्छा माना जाता है.

ऐसे लोगों को मिलता है उच्च पद, राजा वाला जीवन

अगर आपके हाथ की भाग्य रेखा सूर्य पर्वत पर जाती है यानि अनामिका अंगुली के पास तक जाती है तो ऐसे लोगों को समाज में मान-सम्मान और उच्च पद की प्राप्ति होती है. ऐसे लोग सरकार, राजनीति या सरकारी नौकरी में हो सकते हैं. सूर्य की शुभता से उनका जीवन उन्नति करता है. सूर्य ग्रहों के राजा हैं, इस वजह से ऐसी भाग्य रेखा वाले लोग एक राजा के समान-सुख सुविधाओं का लाभ उठाते हैं.

यदि आपकी भाग्य रेखा ऊपर जाकर दो भागों में बंट जाए तो ऐसे लोग अपने जीवन के किसी मोड़ पर जाकर अपना करियर बदल सकते हैं. इन लोगों को व्यवहारी ज्ञान से काफी लाभ होता है.

ये भी पढ़ें: हाथ में है ये लाइन तो विदेश यात्रा का योग, अपनी भी चेक करें हथेली, विदेश जाने का सपना पूरा होगा या नहीं

ऐसे लोग अचानक होते हैं मालामाल

हथेली के बीचोबीच के क्षेत्र को राहु क्षेत्र माना जाता है. यदि राहु क्षेत्र में आपकी दो भाग्य रेखाएं हैं या राहु क्षेत्र में ही भाग्य रेखा शुरू होकर खत्म हो जाती है या राहु क्षेत्र में भाग्य रेखा खत्म हो और दूसरी प्रारंभ हो जाए या फिर राहु क्षेत्र में भाग्य रेखा दो भागों में बंट जाए तो ऐसे लोग अचानक से मालामाल होते हैं. ये लोग​ बिजनेस करके लाभ कमा सकते हैं. अचानक किया गया करियर परिवर्तन या शुरू किया गया काम आपको जबरदस्त धन लाभ देकर जाएगा.

अचानक धन लाभ देती है ऐसी भाग्य रेखा

यदि आपकी भाग्य रेखा चंद्र रेखा से निकलकर मस्तिष्क रेखा को काट देती है तो ऐसे लोगों को भी अचानक धन लाभ होता है. अचानक से किया गया निवेश या कोई मन में आया विचार आपको सफलता के शिखर पहुंचा देता है.
अगर आपकी भाग्य रेखा से एक रेखा निकलकर आपके बुध पर्वत पर यानि कनिष्ठा अंगुली के नीचे उभरे हुए भाग पर चली जाए तो भी ऐसा व्यक्ति बहुत धन लाभ कमाता है. उसकी किस्मत साथ देती है. खास बात यह है कि ऐसे लोग बिजनेस में बहुत लाभ कमाते हैं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-know-about-luck-line-in-your-hand-with-the-help-of-palmistry-hath-mein-bhagya-rekha-ws-ekl-9558778.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version