Home Food होटल स्टाइल कुरकुरा ब्रेड पकौड़ा घर पर बनाएं आसान रेसिपी

होटल स्टाइल कुरकुरा ब्रेड पकौड़ा घर पर बनाएं आसान रेसिपी

0


Food, अगर आप होटल जैसा कुरकुरा, स्वादिष्ट ब्रेड पकौड़ा घर पर बनाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए टिप्स और रेसिपी अपनाकर आप वही स्वाद अपने हाथों से बने ब्रेड पकौड़े में भी ला सकते हैं. एक बार इसको खाने के बाद आप बाहर खाना भूल जाएंगे.

 होटल स्टाइल ब्रेड पकौड़ा रेसिपी

सामग्री:

स्टफिंग के लिए:

उबले आलू – 3 मीडियम (मसले हुए)

हरी मिर्च – 1 (बारीक कटी)

अदरक – 1 चम्मच (कद्दूकस किया हुआ)

हरा धनिया – 2 चम्मच (कटा हुआ)

अमचूर पाउडर – 1/2 चम्मच

लाल मिर्च पाउडर – 1/2 चम्मच

हल्दी – 1/4 चम्मच

नमक – स्वादानुसार

गरम मसाला – 1/4 चम्मच

बैटर (घोल) के लिए:
बेसन – 1 कप

चावल का आटा – 2 चम्मच (अतिरिक्त कुरकुरापन के लिए)

अजवाइन – 1/2 चम्मच

हल्दी – 1/4 चम्मच

लाल मिर्च पाउडर – 1/2 चम्मच

नमक – स्वादानुसार

पानी – आवश्यकतानुसार (घोल बनाने के लिए)
अन्य:

ब्रेड स्लाइस – 6

तेल – तलने के लिए

 बनाने की विधि:

स्टफिंग बनाएं:

एक पैन में थोड़ा सा तेल गरम करें, अदरक और हरी मिर्च डालें.

फिर इसमें मसले हुए आलू, सभी मसाले और हरा धनिया डालें. अच्छी तरह मिलाएं और कुछ मिनट भून लें.

ठंडा होने के लिए अलग रख दें.

 बेसन का घोल बनाएं:
  • एक बाउल में बेसन, चावल का आटा, मसाले और नमक डालें.
  • धीरे-धीरे पानी डालते हुए गाढ़ा लेकिन बहने लायक घोल तैयार करें.
  • 5 मिनट तक ढककर रखें ताकि बेसन फूल जाए.
 ब्रेड पकौड़ा तैयार करें:
  • एक ब्रेड स्लाइस लें, उसमें आलू की स्टफिंग फैलाएं और ऊपर से दूसरी स्लाइस रखकर सैंडविच बना लें.
  • अब इसे तिरछा काट लें.
 तलना:
  • कढ़ाई में तेल गरम करें.
  • तैयार ब्रेड सैंडविच को बेसन के घोल में अच्छे से डुबोएं ताकि पूरी तरह से कोट हो जाए.
  • गरम तेल में डालें और दोनों तरफ से सुनहरा व कुरकुरा होने तक तलें.
  • टिशू पेपर पर निकालें ताकि अतिरिक्त तेल निकल जाए.
 जरूरी टिप्स (Hotel-style Secret Tips):
  • चावल का आटा ज़रूर डालें – इससे पकौड़े ज़्यादा कुरकुरे बनते हैं.
  • घोल बहुत पतला न हो – वर्ना ब्रेड भीग जाएगी और पकौड़ा टूट सकता है.
  • तेल मध्यम गरम रखें – ज़्यादा गरम होगा तो बाहर जलेगा, अंदर कच्चा रहेगा.
  • ब्रेड की फ्रेश स्लाइस इस्तेमाल करें – बासी या पतली ब्रेड जल्दी टूटती है.
  • चाहें तो स्टफिंग में थोड़ी ग्रेट की हुई चीज़ मिलाकर “चीज़ ब्रेड पकौड़ा” बनाएं.
 सर्व करने का तरीका:
  • हरी चटनी, इमली की चटनी या टोमैटो सॉस के साथ गरमा गरम परोसें.
  • साथ में चाय हो, तो मज़ा दोगुना.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-follow-these-tips-to-make-bread-pakora-like-hotel-you-will-forget-to-eat-outside-ws-l-9558855.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version