होटल स्टाइल ब्रेड पकौड़ा रेसिपी
सामग्री:
स्टफिंग के लिए:
उबले आलू – 3 मीडियम (मसले हुए)
अदरक – 1 चम्मच (कद्दूकस किया हुआ)
अमचूर पाउडर – 1/2 चम्मच
हल्दी – 1/4 चम्मच
गरम मसाला – 1/4 चम्मच
बैटर (घोल) के लिए:
चावल का आटा – 2 चम्मच (अतिरिक्त कुरकुरापन के लिए)
हल्दी – 1/4 चम्मच
नमक – स्वादानुसार
अन्य:
ब्रेड स्लाइस – 6
बनाने की विधि:
स्टफिंग बनाएं:
एक पैन में थोड़ा सा तेल गरम करें, अदरक और हरी मिर्च डालें.
ठंडा होने के लिए अलग रख दें.
बेसन का घोल बनाएं:
- एक बाउल में बेसन, चावल का आटा, मसाले और नमक डालें.
- धीरे-धीरे पानी डालते हुए गाढ़ा लेकिन बहने लायक घोल तैयार करें.
- 5 मिनट तक ढककर रखें ताकि बेसन फूल जाए.
ब्रेड पकौड़ा तैयार करें:
- एक ब्रेड स्लाइस लें, उसमें आलू की स्टफिंग फैलाएं और ऊपर से दूसरी स्लाइस रखकर सैंडविच बना लें.
- अब इसे तिरछा काट लें.
तलना:
- कढ़ाई में तेल गरम करें.
- तैयार ब्रेड सैंडविच को बेसन के घोल में अच्छे से डुबोएं ताकि पूरी तरह से कोट हो जाए.
- गरम तेल में डालें और दोनों तरफ से सुनहरा व कुरकुरा होने तक तलें.
- टिशू पेपर पर निकालें ताकि अतिरिक्त तेल निकल जाए.
जरूरी टिप्स (Hotel-style Secret Tips):
- चावल का आटा ज़रूर डालें – इससे पकौड़े ज़्यादा कुरकुरे बनते हैं.
- घोल बहुत पतला न हो – वर्ना ब्रेड भीग जाएगी और पकौड़ा टूट सकता है.
- तेल मध्यम गरम रखें – ज़्यादा गरम होगा तो बाहर जलेगा, अंदर कच्चा रहेगा.
- ब्रेड की फ्रेश स्लाइस इस्तेमाल करें – बासी या पतली ब्रेड जल्दी टूटती है.
- चाहें तो स्टफिंग में थोड़ी ग्रेट की हुई चीज़ मिलाकर “चीज़ ब्रेड पकौड़ा” बनाएं.
सर्व करने का तरीका:
- हरी चटनी, इमली की चटनी या टोमैटो सॉस के साथ गरमा गरम परोसें.
- साथ में चाय हो, तो मज़ा दोगुना.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-follow-these-tips-to-make-bread-pakora-like-hotel-you-will-forget-to-eat-outside-ws-l-9558855.html