Friday, September 26, 2025
25.5 C
Surat

सहारनपुर के पास बेस्‍ट हैं ये हिल स्टेशन, वीकेंड पर लगा आएं चक्‍कर; तरोताजा हो जाएगा द‍िमाग – Uttar Pradesh News


Last Updated:

Best places to visit near Saharanpur: सहारनपुर के आसपास घूमने के लिए कई हिल स्टेशन हैं. जैसे मसूरी, धनोल्टी, लैंसडाउन, चकराता, ऋषिकेश, अल्मोड़ा, टिहरी, चोपता जहां आप घूमने के लिए जा सकते हैं और उन्हें एक्सप्लोर कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि सहारनपुर के आसपास आप कौन सी जगहों पर जा सकते हैं. जहां पहुचने पर आपकी मौज आने वाली है.

NEWS18

जब भी व्यक्ति को सुकून चाहिए होता है तब वह कहीं ऐसे स्थान की ओर जाने की सोचता है. जहां पर उसको शांति मिले, शुद्ध हवा हो, हरियाली हो तो चलिए आज हम आपको सहारनपुर या इसके आसपास सुकून के दो पल बिताने के लिए हिल स्टेशन पर घूमने का प्लान बताते है.

NEWS18

सहारनपुर से अल्मोड़ा की दूरी लगभग 355 किलोमीटर है. यह जहग कुमायूं की पहाड़ियों पर बसी है और ये पूरा जिला ही किसी जन्नत से कम नहीं है. यहां पर घूमने के लिए आप नंदा देवी मंदिर, ब्राइट एंड कॉर्नर, कसार देवी मंदिर, चितई गोलू देवता मंदिर विजिट कर सकते हैं.

NEWS18

पौड़ी जिले में स्थित लैंसडाउन की दूरी सहारनपुर से लगभग 166 किलोमीटर है. लैंसडाउन में घूमने के लिए कई स्थान हैं. गर्मियों व सर्दियों के दिनों में यहां घूमना आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. यहां पर संतोषी माता मंदिर, भीम पकोड़ा लैंसडाउन, भुल्ला ताल झील, स्नो व्यू पॉइंट ट्रेक घूमेन के लिए दूर-दूर से लोग आते है.

NEWS18

मसूरी की गिनती प्रसिद्ध हिल स्टेशनों में होती है और सहारनपुर से इसकी दूरी मात्र 102 किलोमीटर है. मसूरी को पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है. यहां पर आप घूमने के लिए माल रोड, मसूरी झील, गन हिल, लाल टिब्बा दर्शनीय स्थल, गन हिल पॉइंट जैसी जगहों पर जा सकते है.

NEWS18

टिहरी, उत्तराखंड का एक खूबसूरत और शांत हिल स्टेशन है, जो टिहरी झील और टिहरी बांध के पास स्थित है. यह शहर अपनी प्राकृतिक सुंदरता, जल क्रीड़ाओं, ट्रेकिंग और मंदिर दर्शनीय स्थलों के लिए जाना जाता है, जहां आप झील में नौका विहार और कयाकिंग जैसे रोमांच का आनंद ले सकते हैं.

NEWS18

सूर्य की किरणों से सराबोर हिमालय पर्वतमालाओं से आच्छादित चकराता का खूबसूरत हिल स्टेशन समुद्र तल से 2,118 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. शंकुधारी जंगलों से घिरा चकराता, शहरी जीवन की भागदौड़ से दूर, एकांतप्रिय लोगों के लिए एक सुखद जगह है. इस रहस्यमयी हिल स्टेशन में कुछ मनमोहक झरने हैं जो थके हुए लोगों को प्रकृति की गोद में सगाई करने के लिए लुभाने के लिए काफ़ी है. चकराता के कुछ ट्रेक इन झरनों से होकर गुज़रते है, जिनमें से एक है खूबसूरत “टाइगर फॉल्स”.

NEWS18

चोपता उत्तराखंड का एक खूबसूरत और शांतिपूर्ण हिल स्टेशन है, जिसे “मिनी स्विट्जरलैंड” भी कहा जाता है. यह अपनी प्राकृतिक सुंदरता, हरे-भरे घास के मैदान (बुग्याल), देवदार के जंगलों और तुंगनाथ मंदिर के लिए प्रसिद्ध है, जो दुनिया का सबसे ऊंचा शिव मंदिर है. चोपता कैंपिंग, ट्रैकिंग, और पक्षी दर्शन के लिए एक आदर्श स्थान है और देवरिया ताल व चंद्रशिला ट्रेक जैसी जगहों के लिए एक आधार भी है.

NEWS18

धनौल्टी उत्तराखंड का एक शांत और मनोरम हिल स्टेशन है, जो हिमालय की तलहटी में स्थित है और अपनी प्राकृतिक सुंदरता, हरे-भरे जंगलों, और सुरम्य दृश्यों के लिए जाना जाता है. मसूरी और चंबा जैसे प्रसिद्ध हिल स्टेशनों के पास होने के बावजूद, धनौल्टी शांत वातावरण प्रदान करता है. यहाँ पर्यटक इको पार्क, सुरकंडा देवी मंदिर और एडवेंचर पार्क जैसी जगहों पर जा सकते हैं. यह आउटडोर गतिविधियों जैसे ट्रेकिंग और कैंपिंग के लिए भी एक लोकप्रिय गंतव्य है.

homelifestyle

सहारनपुर के पास बेस्‍ट हैं ये हिल स्टेशन, वीकेंड पर लगा आएं चक्‍कर


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-these-hill-stations-are-the-best-near-saharanpur-visit-them-on-weekends-your-mind-will-be-refreshed-local18-9558799.html

Hot this week

नवरात्रि की चतुर्थी तिथि पर सुनें मां कूष्मांडा की कथा, सब संकट हर लेंगी मातारानी

https://www.youtube.com/watch?v=LYAvfJrrcnIधर्म Maa Kushmanda Katha: नवरात्रि की चतुर्थी तिथि 26...

Shardiya navratri 2025 fifth day of maa kushmanda know puja vidhi muhurat and mantra bhog and maa kushmanda aarti and importance of kushmanda devi...

शारदीय नवरात्रि 2025 का पांचवा दिन, मां कुष्‍मांडा:...

Topics

नवरात्रि की चतुर्थी तिथि पर सुनें मां कूष्मांडा की कथा, सब संकट हर लेंगी मातारानी

https://www.youtube.com/watch?v=LYAvfJrrcnIधर्म Maa Kushmanda Katha: नवरात्रि की चतुर्थी तिथि 26...

Shardiya navratri 2025 fifth day of maa kushmanda know puja vidhi muhurat and mantra bhog and maa kushmanda aarti and importance of kushmanda devi...

शारदीय नवरात्रि 2025 का पांचवा दिन, मां कुष्‍मांडा:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img