Home Travel सहारनपुर के पास बेस्‍ट हैं ये हिल स्टेशन, वीकेंड पर लगा आएं...

सहारनपुर के पास बेस्‍ट हैं ये हिल स्टेशन, वीकेंड पर लगा आएं चक्‍कर; तरोताजा हो जाएगा द‍िमाग – Uttar Pradesh News

0


Last Updated:

Best places to visit near Saharanpur: सहारनपुर के आसपास घूमने के लिए कई हिल स्टेशन हैं. जैसे मसूरी, धनोल्टी, लैंसडाउन, चकराता, ऋषिकेश, अल्मोड़ा, टिहरी, चोपता जहां आप घूमने के लिए जा सकते हैं और उन्हें एक्सप्लोर कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि सहारनपुर के आसपास आप कौन सी जगहों पर जा सकते हैं. जहां पहुचने पर आपकी मौज आने वाली है.

जब भी व्यक्ति को सुकून चाहिए होता है तब वह कहीं ऐसे स्थान की ओर जाने की सोचता है. जहां पर उसको शांति मिले, शुद्ध हवा हो, हरियाली हो तो चलिए आज हम आपको सहारनपुर या इसके आसपास सुकून के दो पल बिताने के लिए हिल स्टेशन पर घूमने का प्लान बताते है.

सहारनपुर से अल्मोड़ा की दूरी लगभग 355 किलोमीटर है. यह जहग कुमायूं की पहाड़ियों पर बसी है और ये पूरा जिला ही किसी जन्नत से कम नहीं है. यहां पर घूमने के लिए आप नंदा देवी मंदिर, ब्राइट एंड कॉर्नर, कसार देवी मंदिर, चितई गोलू देवता मंदिर विजिट कर सकते हैं.

पौड़ी जिले में स्थित लैंसडाउन की दूरी सहारनपुर से लगभग 166 किलोमीटर है. लैंसडाउन में घूमने के लिए कई स्थान हैं. गर्मियों व सर्दियों के दिनों में यहां घूमना आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. यहां पर संतोषी माता मंदिर, भीम पकोड़ा लैंसडाउन, भुल्ला ताल झील, स्नो व्यू पॉइंट ट्रेक घूमेन के लिए दूर-दूर से लोग आते है.

मसूरी की गिनती प्रसिद्ध हिल स्टेशनों में होती है और सहारनपुर से इसकी दूरी मात्र 102 किलोमीटर है. मसूरी को पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है. यहां पर आप घूमने के लिए माल रोड, मसूरी झील, गन हिल, लाल टिब्बा दर्शनीय स्थल, गन हिल पॉइंट जैसी जगहों पर जा सकते है.

टिहरी, उत्तराखंड का एक खूबसूरत और शांत हिल स्टेशन है, जो टिहरी झील और टिहरी बांध के पास स्थित है. यह शहर अपनी प्राकृतिक सुंदरता, जल क्रीड़ाओं, ट्रेकिंग और मंदिर दर्शनीय स्थलों के लिए जाना जाता है, जहां आप झील में नौका विहार और कयाकिंग जैसे रोमांच का आनंद ले सकते हैं.

सूर्य की किरणों से सराबोर हिमालय पर्वतमालाओं से आच्छादित चकराता का खूबसूरत हिल स्टेशन समुद्र तल से 2,118 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. शंकुधारी जंगलों से घिरा चकराता, शहरी जीवन की भागदौड़ से दूर, एकांतप्रिय लोगों के लिए एक सुखद जगह है. इस रहस्यमयी हिल स्टेशन में कुछ मनमोहक झरने हैं जो थके हुए लोगों को प्रकृति की गोद में सगाई करने के लिए लुभाने के लिए काफ़ी है. चकराता के कुछ ट्रेक इन झरनों से होकर गुज़रते है, जिनमें से एक है खूबसूरत “टाइगर फॉल्स”.

चोपता उत्तराखंड का एक खूबसूरत और शांतिपूर्ण हिल स्टेशन है, जिसे “मिनी स्विट्जरलैंड” भी कहा जाता है. यह अपनी प्राकृतिक सुंदरता, हरे-भरे घास के मैदान (बुग्याल), देवदार के जंगलों और तुंगनाथ मंदिर के लिए प्रसिद्ध है, जो दुनिया का सबसे ऊंचा शिव मंदिर है. चोपता कैंपिंग, ट्रैकिंग, और पक्षी दर्शन के लिए एक आदर्श स्थान है और देवरिया ताल व चंद्रशिला ट्रेक जैसी जगहों के लिए एक आधार भी है.

धनौल्टी उत्तराखंड का एक शांत और मनोरम हिल स्टेशन है, जो हिमालय की तलहटी में स्थित है और अपनी प्राकृतिक सुंदरता, हरे-भरे जंगलों, और सुरम्य दृश्यों के लिए जाना जाता है. मसूरी और चंबा जैसे प्रसिद्ध हिल स्टेशनों के पास होने के बावजूद, धनौल्टी शांत वातावरण प्रदान करता है. यहाँ पर्यटक इको पार्क, सुरकंडा देवी मंदिर और एडवेंचर पार्क जैसी जगहों पर जा सकते हैं. यह आउटडोर गतिविधियों जैसे ट्रेकिंग और कैंपिंग के लिए भी एक लोकप्रिय गंतव्य है.

homelifestyle

सहारनपुर के पास बेस्‍ट हैं ये हिल स्टेशन, वीकेंड पर लगा आएं चक्‍कर


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-these-hill-stations-are-the-best-near-saharanpur-visit-them-on-weekends-your-mind-will-be-refreshed-local18-9558799.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version