Last Updated:
Heart Attack time And Risk: डॉ. संजय भोजराज के अनुसार हार्ट अटैक का खतरा सुबह 7 से 11 बजे ज्यादा रहता है, आदतों में बदलाव और सुबह पानी पीना, हल्का नाश्ता व योग दिल की सुरक्षा में मददगार हैं.

हार्ट के डॉक्टर ने बीमारी से जुड़ी जानकारी शेयर की
हार्ट स्पेशेलिस्ट और कार्डियोवैस्कुलर प्रिसिजन मेडिसिन के निदेशक डॉ. संजय भोजराज ने सोशल मीडिया पर एक हार्ट से जुड़ी बीमारी को लेकर एक वीडियो जारी की है. इसमें वे बताते हैं कि, दिल की बीमारी अचानक नहीं होती है. इसकी शुरुआत हमारी आदतों से होती है. इन आदतों के चलते दिल कमजोर होता जाता है और फिर बीमार होने लगता है. ऐसे में इन आदतों से बचाव ही सबसे बड़ी समझदारी है.
View this post on Instagram
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-what-time-of-day-maximum-risk-of-heart-attack-know-reason-prevention-tips-ws-kln-9559272.html