भगवान श्रीकृष्ण के जीवन की अनेक लीलाओं में एक महत्वपूर्ण प्रसंग है – रुक्मिणी का अपहरण करके उनसे विवाह करना. यह घटना न केवल प्रेम और बल्कि साहस का भी प्रतीक है. इसके साथ ही कृष्ण ने कई और शादियां कीं. हर पत्नी विलक्षण और असाधारण रहीं.
बचपन से ही करने लगीं कृष्ण से प्यार

रुक्मिणी महाभारत की सबसे सुंदर स्त्रियों में थीं. उन्होंने कृष्ण को विवाह से पहले ही मन ही मन अपना पति मान लिया था. (Image generated by Leonardo AI)
रुक्मिणी ने पत्र में क्या लिखा
रुक्मिणी ने अपने पत्र में लिखा,
“हे मधुसूदन! मैंने आपको ही अपना पति माना है. यदि आप मुझे नहीं ले जाएंगे तो मैं प्राण त्याग दूंगी. मैंने आपको अपना पति मान लिया है. मेरा भाई मुझे शिशुपाल के हाथों सौंपना चाहता है. कृपया मुझे बचाइए.”
इस पत्र को पढ़कर कृष्ण ने तुरंत रुक्मिणी को बचाने का फैसला किया. वह बलराम और अन्य लोगों के साथ विदर्भ की ओर चल पड़े.
रुक्मणी का अपहरण और विवाह

फिर कृष्ण से हुई भयंकर लड़ाई
महाभारत की सबसे सुंदर स्त्री
रुक्मिणी को महाभारत की दो सुंदर स्त्रियों में एक माना जाता है. इनमें एक द्रौपदी थीं, जिसमें अग्नि से पैदा होने के कारण असाधारण तेज था. दूसरी रुक्मिणी थीं. जिन्हें धन और समृद्धि की देवी लक्ष्मी का अवतार माना जाता है. विभिन्न ग्रंथों में रुक्मिणी की सुंदरता की तुलना अक्सर दिव्य प्राणियों से की जाती है. उनकी चमक और आकर्षण ने कई लोगों को मोहित किया, जिनमें शक्तिशाली राजा भी शामिल थे, जिन्होंने उनसे विवाह करने के लिए हाथ मांगा.
सत्यभामा जो वीर थीं
सत्यभामा यादव वंश की राजकुमारी थीं. श्रीकृष्ण की दूसरी प्रमुख पत्नी थीं. सत्यभामा के स्वयंवर में कृष्ण ने एक दैत्य को मारकर उन्हें जीता. वह बहुत गर्वीली थीं. अक्सर रुक्मिणी से खुद की तुलना करती थीं.

जाम्बवती से हुआ विवाह
जब कृष्ण ने स्यमंतक मणि की खोज की, तो उनका भयंकर युद्ध हनुमान के अवतार जाम्बवानसे हुआ. कई दिनों तक युद्ध के बाद जाम्बवान ने कृष्ण को पहचाना. उनसे क्षमा मांगी.उन्होंने अपनी पुत्री जाम्बवती का विवाह कृष्ण से कर दिया. हालांकि इनका पुत्र साम्ब बाद में यादवों के विनाश का कारण बना.
कालिंदी से कैसे हुई शादी
स्वयंवर में गए और मित्रविंदा को पत्नी बनाया
मित्रविंदा अवंती की राजकुमारी थीं. उनके भाई ने उनका स्वयंवर रचा. अन्य राजा कृष्ण के विरोधी थे, लेकिन कृष्ण ने सभी को हराकर मित्रविंदा से विवाह किया.
सात बैलों को हराया तो …
और ये खास चुनौती वाला स्वयंवर था
लक्ष्मणा ने अपने स्वयंवर में एक मछली की आंख को तीर से भेदने की चुनौती रखी. कृष्ण ने धनुर्विद्या का कमाल दिखाया और लक्ष्मणा से विवाह किया.
16,000 पत्नियों की क्या कहानी
नरकासुर ने 16,000 स्त्रियों को बंदी बना रखा था. कृष्ण ने उसका वध करके सभी को मुक्त किया. समाज ने इन स्त्रियों को स्वीकार नहीं किया, तो कृष्ण ने सभी से विवाह कर उन्हें सम्मान दिया.