Last Updated:
Plant Vs Animal Protein Benefits: एनिमल प्रोटीन का सेवन करने से किडनी पर दबाव बढ़ता है, जबकि प्लांट प्रोटीन किडनी के लिए ज्यादा फ्रेंडली माना जाता है. प्लांट प्रोटीन आसानी से पच जाता है और किडनी के मरीजों के लि…और पढ़ें

सिर्फ किडनी ही नहीं, बल्कि दिल की सेहत के लिए भी प्लांट-प्रोटीन एक बेहतरीन विकल्प है. कई रिसर्च बताती हैं कि प्लांट-प्रोटीन का सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल घटता है और हार्ट डिजीज का खतरा कम होता है. खासकर जो लोग किडनी संबंधी समस्याएं झेल रहे हैं, वे एनिमल प्रोटीन के बजाय प्लांट प्रोटीन ही लें. रेड मीट और प्रोसेस्ड मीट का सेवन दिल पर बुरा असर डालता है. इन प्रोटीन के सोर्सेस से बचने की जरूरत होती है.
हर किसी की प्रोटीन की जरूरत अलग होती है. डायालिसिस पर मौजूद मरीजों को ज्यादा प्रोटीन चाहिए होता है, जिसमें सही मात्रा में एनिमल-प्रोटीन भी शामिल हो सकता है. हालांकि अधिकांश स्वस्थ लोगों और किडनी के मरीजों के लिए प्लांट-प्रोटीन का विकल्प बेहतर माना जाता है. अगर आप अपनी किडनी को स्वस्थ और ताकतवर रखना चाहते हैं, तो प्लांट-प्रोटीन जैसे- बीन्स, दालें, नट्स और साबुत अनाज को अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं. इस बारे में आप डॉक्टर की सलाह भी ले सकते हैं.

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-plant-protein-vs-animal-protein-which-is-better-for-your-kidneys-know-facts-konsa-protein-sabse-accha-hai-ws-el-9559319.html