Last Updated:
Udaipur Weekend Tourist Destination: 15 से 17 अगस्त के लंबे वीकेंड पर उदयपुर में पर्यटन को लेकर उत्साह का माहौल है. मानसून के चलते झीलें भरी हुई हैं, पहाड़ियां हरी-भरी हैं और मौसम सुहाना है. राजस्थान, गुजरात, म…और पढ़ें
पर्यटन व्यवसायियों के अनुसार, इस बार लंबे वीकेंड के लिए राजस्थान के अलावा गुजरात, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से भी बड़ी संख्या में पर्यटक उदयपुर पहुंचने की संभावना है. होटल व्यवसाई राजेश वैष्णव ने बताया कि मानसून सीजन में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए 15 हजार से 20 हजार रुपये तक के 2 रात और 3 रात के विशेष पैकेज तैयार किए गए हैं. इन पैकेज में लग्जरी ठहराव, झील किनारे डिनर, शहर भ्रमण और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल हैं.
शहर के आस-पास स्थित इको-टूरिज्म लोकेशन जैसे बाड़ी की तालाबड़ी, थूर, सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क और जवाई डैम क्षेत्र इन दिनों पर्यटकों से गुलजार हैं. इन स्थानों पर ट्रैकिंग, बर्ड वॉचिंग और नेचर वॉक जैसी गतिविधियों का विशेष इंतजाम किया गया है. पर्यटन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मानसून में यह स्थान अपनी प्राकृतिक सुंदरता के चरम पर होते हैं, जो पर्यटकों के लिए खास अनुभव बनते हैं.
स्थानीय व्यापारियों में भी उत्साह
पर्यटकों की बढ़ती आवाजाही से शहर के स्थानीय व्यापारियों, हस्तशिल्प विक्रेताओं और रेस्तरां संचालकों में भी खासा उत्साह है. पिछली बार की तुलना में इस बार अधिक भीड़ आने की उम्मीद है, जिससे बाजारों में रौनक बढ़ने के आसार हैं. लंबे वीकेंड के इस सुनहरे मौके पर उदयपुर की झीलों का नजारा, हरियाली भरे पहाड़ और मेवाड़ी मेहमाननवाजी पर्यटकों को अविस्मरणीय यादें देने को तैयार हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-udaipur-long-weekend-tourism-boom-monsoon-offers-eco-tourism-attractions-local18-9508260.html