Last Updated:
Radha Ashtami 2025 Wishes: राधा अष्टमी 2025 का पर्व 31 अगस्त रविवार को मनाया जाएगा, जिसमें राधा रानी की पूजा और शुभकामनाएं संदेशों के साथ भक्तजन उत्साहपूर्वक पर्व मनाएंगे.

राधा अष्टमी की शुभकामनाएं (Radha Ashtami Quotes in Hindi)
जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ, राधे रानी मेरी तो किस्मत ही बदल गई।।
राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
जग में मीठा कुछ भी नही मीठा हैं नाम बस राधा रानी का।।
राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

एक तरफ सांवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी।
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चांद-चकोरी।।
कर भरोसा राधे नाम का, धोखा कभी न खायेगा
हर मौके पर कृष्ण, तेरे घर सबसे पहले आयेगा।
राधा त्याग की राह चली तो, हर पथ फूल बिछा गए कृष्ण।
राधा ने प्रेम की आन रखी तो, प्रेम का मान बढ़ा गए कृष्ण।।
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था।
दुनियां को प्यार का सही अर्थ जो समझाना था।।

कुछ असर तो होता है दो आत्मा के मेल का, वरना गोरी राधा, सांवले कृष्ण की दीवानी न होती।।
आपको और आपके परिवार को राधा अष्टमी की शुभकामनाएं
कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे, समाधान तो बस श्री राधे के नाम में है।।
राधा अष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं
राधा अष्टमी की मंगलमय शुभकामनाएं
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/happy-radha-ashtami-2025-wishes-messages-share-with-friend-and-family-member-ws-l-9567169.html