Home Astrology Radha Ashtami 2025 Wishes: राधे रानी मेरी तो किस्मत ही बदल गई…...

Radha Ashtami 2025 Wishes: राधे रानी मेरी तो किस्मत ही बदल गई… प्रियजनों को भेजें ये शुभकामना संदेश, दिन बन जाएगा खास

0


Last Updated:

Radha Ashtami 2025 Wishes: राधा अष्टमी 2025 का पर्व 31 अगस्त रविवार को मनाया जाएगा, जिसमें राधा रानी की पूजा और शुभकामनाएं संदेशों के साथ भक्तजन उत्साहपूर्वक पर्व मनाएंगे.

Radha Ashtami Wishes: राधा अष्टमी पर प्रियजनों को भेजें ये शुभकामना संदेशराधा अष्टमी पर प्रियजनों को भेजें ये शुभकामना संदेश. (AI)
Radha Ashtami 2025 Wishes: हर साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के बाद राधा अष्टमी पर्व बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस बार यह पर्व 31 अगस्त दिन रविवार को मनाया जाएगा. राधा अष्टमी का यह पर्व किशोरी जी की पूजा-अर्चना करने के लिए समर्पित है. इस दिन राधा अष्टमी के पर्व की लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं. आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ शुभकामना संदेश लेकर आए हैं, जिनको पढ़कर आपका दिन बन जाएगा. अगर आप भी इस पर्व की अपने प्रियजनों और परिवार के सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं.

राधा अष्टमी की शुभकामनाएं (Radha Ashtami Quotes in Hindi)

किसी की सूरत बदल गई, किसी की नियत बदल गई।
जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ, राधे रानी मेरी तो किस्मत ही बदल गई।।

राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

कर लो भजन राधा रानी का भरोसा नही हैं जिंदगानी का।
जग में मीठा कुछ भी नही मीठा हैं नाम बस राधा रानी का।।

राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

प्रेम को भी खुद पर गुमान है क्योंकि, राधा-कृष्ण का प्रेम हर दिल में विराजमान हैं.
राधा अष्टमी 2025 की हार्दिक बधाई

एक तरफ सांवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी।
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चांद-चकोरी।।

हैप्पी राधा अष्टमी 2025

कर भरोसा राधे नाम का, धोखा कभी न खायेगा
हर मौके पर कृष्ण, तेरे घर सबसे पहले आयेगा।

हैप्पी राधा अष्टमी 2025

राधा त्याग की राह चली तो, हर पथ फूल बिछा गए कृष्ण।
राधा ने प्रेम की आन रखी तो, प्रेम का मान बढ़ा गए कृष्ण।।

राधा अष्टमी की शुभकामनाएं

राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था।
दुनियां को प्यार का सही अर्थ जो समझाना था।।

राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती, हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती।
कुछ असर तो होता है दो आत्मा के मेल का, वरना गोरी राधा, सांवले कृष्ण की दीवानी न होती।।

आपको और आपके परिवार को राधा अष्टमी की शुभकामनाएं

वैकुंड में भी न मिले जो वो सुख, कान्हा तेरे वृंदावन धाम में है।
कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे, समाधान तो बस श्री राधे के नाम में है।।

राधा अष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं

वन्दे वृन्दावनानन्दां राधिकां परमेश्वरीम्, गोपिकां परमां श्रेष्ठां ह्लादिनीं शक्तिरुपिणीम।।

राधा अष्टमी की मंगलमय शुभकामनाएं

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

Radha Ashtami Wishes: राधा अष्टमी पर प्रियजनों को भेजें ये शुभकामना संदेश


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/happy-radha-ashtami-2025-wishes-messages-share-with-friend-and-family-member-ws-l-9567169.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version