Home Food महज 5 रुपये में भरपेट खाना, भोजन में खिचड़ी, रोटी, तीन सब्जी...

महज 5 रुपये में भरपेट खाना, भोजन में खिचड़ी, रोटी, तीन सब्जी और छाछ, खाने के लग जाती है भीड़

0


Last Updated:

मानव धर्म ट्रस्ट ग्रामीण इलाके के मरीजों के परिजनों के साथ-साथ मरीज के लिए भी महज 5 रुपये में खाना मुहैया करवाता है. संस्था की ओर से रोजाना 300 से अधिक लोगों को भोजन करवाया जा रहा है. साथ ही भर्ती मरीजों के लिए…और पढ़ें

X

कतार में लगकर भोजन करते हुए

हाइलाइट्स

  • बाड़मेर अस्पताल में 5 रुपये में भोजन मिलता है.
  • मानव धर्म ट्रस्ट 20 साल से भोजन सेवा दे रहा है.
  • ऑटोमेटिक चपाती मशीन से रोटियां बनाई जाती हैं.

बाड़मेर. भारत-पाकिस्तान सीमा से कंधा मिलाने वाले बाड़मेर के जिला मुख्यालय पर हर रोज सैकड़ों लोगों को महज 5 रुपए में भर पेट भोजन मिल रहा है. यह कोई राज्य या केंद्र सरकार से नहीं सहकार की भावना से मुहैया हो रहा है. साल 2004 से महज एक रुपए की मदद से शुरू हुआ यह भूखों को भोजन देने का सिलसिला अब भी जारी है.

बाड़मेर के जिला अस्पताल में आने वाले ग्रामीण इलाके के मरीजों के परिजनों के साथ-साथ मरीज के लिए भी महज 5 रुपये में मानव धर्म ट्रस्ट खाना मुहैया करवाता है. यहां खाने में चपातियों को बनाने के लिए ऑटोमेटिक चपाती मशीन लगी हुई है. वहीं सबसे दिलचस्प यह कि यहां काम करने वाले एक दर्जन के करीब कामगार निःशुल्क अपने सेवाएं देते हैं.

शुल्क भी इसलिए ताकि लोगों को फ्री का अहसास न हो साथ ही व्यवस्था भी बनी रहे. संस्था इस कार्य में पिछले 20 साल से जुटी हुई है. भोजन में खिचड़ी, रोटी, तीन सब्जी, छाछ दोनों समय दिए जाते हैं. इसके साथ ही परिजनों को निशुल्क बिस्तर भी दिए जाते हैं.

सुबह-शाम देते हैं सेवाएं
अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार के पास स्थित डांगरा विश्राम गृह में संचालित संस्था में दोपहर 12 से 2 बजे और शाम 7 से 9 बजे तक परिजन भोजन कर सकते हैं. मरीज को ऑन बेड भोजन पहुंचाने के लिए पैकेट सिस्टम बना हुआ है. इसमें भी मात्र 5 रुपए जो पैकिंग चार्ज है. आमजन को राहत पहुंचाने के लिए रेलवे स्टेशन सहित शहर के 45 स्थानों पर शैड बनाकर पानी की मटकिया रखी गई थी ताकि लोगों मीठा पानी पी सके. संस्था सदस्य रुघाराम, बाबूलाल संखलेचा, हेमाराम माली, मांगीलाल गोटी, देवीलाल सुथार, भवानी जोशी, रमेश राठी और गंगा देवी सुबह-शाम सेवाएं देने पहुंच जाते हैं.

homelifestyle

महज 5 रुपये में भरपेट खाना, भोजन में खिचड़ी, रोटी, तीन सब्जी और छाछ


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-manav-dharma-trust-providing-delicious-food-full-meal-just-5-rupees-local18-9157318.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version