Home Travel Best vacation spots for elderly: रिटायरमेंट के बाद जरूर घूम आएं भारत...

Best vacation spots for elderly: रिटायरमेंट के बाद जरूर घूम आएं भारत की 10 सस्‍ती जगहें, खूबसूरती देख भर जाएंगे आनंद से

0



best vacation spots for senior citizens in india: ट्रैवल हर इंसान के लिए जरूरी होता है. यह आपके मानसिक और शारीरिक सेहत को बेहतर रखने के लिए भी काफी काम आता है. अक्‍सर लोग रिटायरमेंट के बाद घर से बाहर निकलने से कतराने लगते हैं. इसकी बड़ी वजह बजट भी है, लेकिन आपको बता दें कि अगर आप साल में एक टूर प्‍लान करें और सही तरीके से बजट बनाएं तो कई ऐसे शहर और टूरिस्‍ट स्‍पॉट हैं, जहां आप जीवन के सबसे खुशनुमा और सुकून भरे पल बिना परेशानियों के बिता सकते हैं. चलिए जानते हैं भारत में ऐसे 10 डेस्टिनेशन के बारे में, जहां आप अपनी रिटायरमेंट लाइफ को यादगार बना सकते हैं.

रिटायरमेंट के बाद घूम आएं इन खूबसूरत बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशन पर (Best vacation spots after retirement for senior citizens in India)

ऋषिकेश- उत्तराखंड के ऋषिकेश को योग और अध्यात्म का केंद्र कहा जाता है. यहां आप गंगा किनारे बैठकर शांति का अनुभव कर सकते हैं या आश्रमों में योग साधना का आनंद ले सकते हैं. यह कम बजट में एक शानदार डेस्टिनेशन है.

उदयपुर- राजस्थान का उदयपुर शहर झीलों का शहर कहलाता है. यहां की झीलें, महल और राजसी संस्कृति आपको शाही अनुभव कराएगी. सिटी पैलेस, फतेहसागर झील और लोकल बाजार घूमने लायक हैं. ये जगह भी काफी किफायती और शांत है.

पांडिचेरी- तमिलनाडु में स्थित पांडिचेरी, फ्रेंच आर्किटेक्चर और समुद्र किनारे सुकून भरे पल बिताने के लिए परफेक्ट है. यहां के कैफे और बीच आपको बेहद सुकून देंगे. एक बार आप यहां जरूर जाएं.

महाबलेश्वर- महाराष्ट्र का महाबलेश्वर हिल स्टेशन ठंडे मौसम और स्ट्रॉबेरी फार्म्स के लिए मशहूर है. यहां का प्राकृतिक सौंदर्य और शांत वातावरण आपको नई ऊर्जा से भर देगा. यहां आप किसी भी मौसम में आ सकते हैं.

कसौली- हिमाचल प्रदेश का कसौली एक छोटा सा, लेकिन बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां की ठंडी हवाएं और प्राकृतिक नजारे आपको काफी सुकून देंगे.

वाराणसी- उत्तर प्रदेश का वाराणसी धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है. गंगा आरती, मंदिर दर्शन और घाटों पर बिताया गया समय आपको अध्यात्मिक शांति देगा. साथ हीं यहां आप तरह तरह के स्‍ट्रीट फूड्स का भी आनंद ले सकेंगे.

इसे भी पढ़ें; Prayagraj Maha Kumbh Mela 2025: महाकुंभ मेला 13 जनवरी से होगा आरंभ, जानें इस बार देखने के लिए क्‍या-क्‍या है खास

गोवा- गोवा केवल युवाओं के लिए नहीं, बल्कि बुजुर्गों के लिए भी एक अच्‍छी जगह है.  रिटायरमेंट के बाद भी आप यहां आ सकते हैं और बीच पर सुकून भरे पल बिता सकते हैं. यही नहीं, यहां की लोकल संस्कृति आपको काफी रास आएगी.

शिलांग- मेघालय की राजधानी शिलांग अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जानी जाती है. झरने, पहाड़ और हरियाली यहां के मुख्य आकर्षण हैं. विंटर में ये जगह काफी खूबसूरत लगती है.

धर्मशाला-हिमाचल का धर्मशाला तिब्बती कल्‍चर और नेचर की खूबसूरती का संगम है. यह जगह सुकून और शांति के लिए परफेक्ट है. आप यहां एक सप्‍ताह सुकून से गुजार सकते हैं.

अलेप्पी- केरल का अलेप्पी अपने बैकवाटर हाउसबोट्स के लिए प्रसिद्ध है. यहां आप हरे-भरे वातावरण के बीच एक अनोखा अनुभव ले सकते हैं. ये जगह आपको दूसरी दुनिया का अनुभव कराएगी.

इन खूबसूरत और किफायती डेस्टिनेशन पर जाकर आप रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी के खूबसूरत पलों का आनंद उठा सकेंगे और नए अनुभवों से अपनी यादों को संजो सकेंगे.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-10-must-visit-budget-friendly-retirement-destinations-in-india-for-senior-citizens-explore-these-beautiful-vacation-spots-8900521.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version