Monday, October 6, 2025
29 C
Surat

लालबागचा राजा गणपति महोत्सव दिल्ली पीतमपुरा में भव्य दर्शन का मौका.


Last Updated:

Ganesh Utsav In Delhi 2025: दिल्ली के नेताजी सुभाष पैलेस DDA ग्राउंड पीतमपुरा में भव्य “लालबागचा राजा” गणपति महोत्सव 27 अगस्त से 6 सितंबर तक आयोजित हो रहा है. जिसमें लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

Ganesh Utsav delhi

इस बार गणेश चतुर्थी पर दिल्लीवासियों को मुंबई जैसे ही भव्य “लालबागचा राजा” के दर्शन का सौभाग्य मिल रहा है. नेताजी सुभाष पैलेस DDA ग्राउंड पीतमपुरा में सजाए गए विशाल पंडाल में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.

Ganesh utsav

भक्तों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण बना लालबागचा राजा का भव्य स्वरूप. जैसे ही पंडाल के दरवाज़े खुले, श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा के जयकारों से माहौल गूंजा दिया.

Ganesh utsav

सुबह से ही पंडाल के बाहर लंबी कतारें लग रहीं हैं. हर कोई बप्पा के चरणों में माथा टेकने और आशीर्वाद पाने को उत्सुक दिख रहा है. बप्पा के दर्शन करने हाल ही में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी मौजूद रहे.

Ganesh utsav

पंडाल के मंच पर लोक कलाकारों और बच्चों ने आकर्षक प्रस्तुतियाँ भी दी जा रहीं हैं. गणेश वंदना से लेकर नृत्य-गीत तक, माहौल पूरी तरह सांस्कृतिक रंग में रंगा हुआ है.

Ganesh utsav

पंडाल को पूरी तरह से एयर कंडीशनर रखा गया है और साथ ही इस भव्य मंदिर के रूप में सजाया गया है. साथ ही यहां पर कुरुक्षेत्र, हरिद्वार, वृंदावन और भारत के अन्य स्थानों से आए 10 अलग-अलग गुरुओं द्वारा किए जाने वाले भजन भी सुनने का मौका भी मिला रहा है.

Ganesh utsav

लालबाग के राजा ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश बिंदल ने बताया कि जो कलाकार यह प्रतिमा बनाते हैं वही दो मूर्तियां बनाते हैं एक मुंबई के लिए और दूसरी हमारे पंडाल के लिए.

Ganesh utsav

दिल्ली में लगने वाला है यह 9 वां लालबाग का राजा गणपति महोत्सव है, जो की DDA नेताजी सुभाष पैलेस ग्राउंड पीतमपुरा में इन दोनों लगा हुआ है. यह महोत्सव 27 अगस्त से लेकर 6 सितंबर तक चलेगा. 3:00 बजे से लेकर रात 12 बजे तक.

Ganesh utsav

तो अगर आप भी जैसे ही भव्य लालबागचा राजा के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त करना चाहते हैं तो यहां जरूर आयें.

homedharm

दिल्ली में मुंबई जैसे नजारे, लालबागचा राजा का सजा भव्य दरबार, देखें Photos

Hot this week

Topics

Vastu tips for wealth। धनवान बनने के वास्तु टिप्स

Vastu Tips For Wealth: हर इंसान चाहता है...

Money Magnet Pot। घर में धन लाने के उपाय

Last Updated:October 06, 2025, 15:00 ISTvastu Tips For...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img