Last Updated:
Ganesh Utsav In Delhi 2025: दिल्ली के नेताजी सुभाष पैलेस DDA ग्राउंड पीतमपुरा में भव्य “लालबागचा राजा” गणपति महोत्सव 27 अगस्त से 6 सितंबर तक आयोजित हो रहा है. जिसमें लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.
इस बार गणेश चतुर्थी पर दिल्लीवासियों को मुंबई जैसे ही भव्य “लालबागचा राजा” के दर्शन का सौभाग्य मिल रहा है. नेताजी सुभाष पैलेस DDA ग्राउंड पीतमपुरा में सजाए गए विशाल पंडाल में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.
भक्तों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण बना लालबागचा राजा का भव्य स्वरूप. जैसे ही पंडाल के दरवाज़े खुले, श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा के जयकारों से माहौल गूंजा दिया.
सुबह से ही पंडाल के बाहर लंबी कतारें लग रहीं हैं. हर कोई बप्पा के चरणों में माथा टेकने और आशीर्वाद पाने को उत्सुक दिख रहा है. बप्पा के दर्शन करने हाल ही में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी मौजूद रहे.
पंडाल के मंच पर लोक कलाकारों और बच्चों ने आकर्षक प्रस्तुतियाँ भी दी जा रहीं हैं. गणेश वंदना से लेकर नृत्य-गीत तक, माहौल पूरी तरह सांस्कृतिक रंग में रंगा हुआ है.
पंडाल को पूरी तरह से एयर कंडीशनर रखा गया है और साथ ही इस भव्य मंदिर के रूप में सजाया गया है. साथ ही यहां पर कुरुक्षेत्र, हरिद्वार, वृंदावन और भारत के अन्य स्थानों से आए 10 अलग-अलग गुरुओं द्वारा किए जाने वाले भजन भी सुनने का मौका भी मिला रहा है.
लालबाग के राजा ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश बिंदल ने बताया कि जो कलाकार यह प्रतिमा बनाते हैं वही दो मूर्तियां बनाते हैं एक मुंबई के लिए और दूसरी हमारे पंडाल के लिए.
दिल्ली में लगने वाला है यह 9 वां लालबाग का राजा गणपति महोत्सव है, जो की DDA नेताजी सुभाष पैलेस ग्राउंड पीतमपुरा में इन दोनों लगा हुआ है. यह महोत्सव 27 अगस्त से लेकर 6 सितंबर तक चलेगा. 3:00 बजे से लेकर रात 12 बजे तक.
तो अगर आप भी जैसे ही भव्य लालबागचा राजा के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त करना चाहते हैं तो यहां जरूर आयें.