Home Dharma Diwali 2025: सोना महंगा है? चिंता न करें, धनतेरस पर खरीदें ये...

Diwali 2025: सोना महंगा है? चिंता न करें, धनतेरस पर खरीदें ये सस्ती चीजें…मां लक्ष्मी खुशियों से भर देंगी घर

0


Last Updated:

Dhanteras Par Kya Kharide Diwali 2025: धनतेरस केवल खरीदारी का त्योहार नहीं है, बल्कि यह घर में सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि लाने का अवसर है. इस दिन सही वस्तुओं की खरीदारी, साफ-सफाई और व्यवस्था से माता लक्ष्मी व कुबेर देव प्रसन्न होते हैं. इस खबर में जानिए धनतेरस पर कौन‑कौन सी चीजें खरीदना शुभ होता है और क्यों यह पर्व जीवन में खुशहाली लाने में मदद करता है.

ख़बरें फटाफट

ऋषिकेश: धनतेरस, दीपावली से ठीक पहले आने वाला एक महत्वपूर्ण पर्व है. यह त्योहार माता लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की पूजा का प्रतीक माना जाता है. हिंदू धर्म में मान्यता है कि धनतेरस (Dhanteras 2025) के दिन शुभ समय पर की गई पूजा और खरीदारी से घर में समृद्धि और सुख‑समृद्धि बनी रहती है. पारंपरिक रूप से इस दिन सोना, चांदी, बर्तन, वाहन, और वस्त्र जैसी नई चीजों की खरीदारी करना अत्यंत शुभ माना जाता है. इस दिन की गई खरीदारी से माता लक्ष्मी और भगवान कुबेर प्रसन्न होते हैं और घर में धन की वृद्धि होती है. लेकिन आज के समय में हर किसी के लिए इतनी महंगी चीजें खरीदना संभव नहीं होता. ऐसे में शास्त्रों में कुछ सस्ती वस्तुओं का भी वर्णन है, जिन्हें खरीदकर धनतेरस पर पुण्य और सुख‑समृद्धि प्राप्त की जा सकती है.

इस धनतेरस सोना-चांदी नहीं घर लाएं झाड़ू
Bharat.one के साथ बातचीत के दौरान ज्योतिषी शकुन्तला ने कहा कि धनतेरस के दिन खरीदी जाने वाली वस्तुओं में सबसे महत्वपूर्ण है झाड़ू. इसे गृह लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. झाड़ू खरीदने और घर में रखने से न केवल घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है, बल्कि माता लक्ष्मी का निवास भी स्थायी होता है. यह एक सरल और आर्थिक रूप से लाभकारी विकल्प है. इस दिन दीपक, मोमबत्ती या छोटे घरेलू बर्तन खरीदना भी शुभ माना जाता है. छोटे या नए बर्तन खरीदने से घर में समृद्धि और बरकत बनी रहती है.

धनतेरस पर सफाई का महत्व
धनतेरस के दिन केवल खरीदारी ही महत्वपूर्ण नहीं है. घर की सफाई और व्यवस्था भी अत्यंत आवश्यक मानी जाती है. घर को साफ‑सुथरा और व्यवस्थित रखना माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने का एक तरीका है. साथ ही, खरीदारी की गई वस्तुओं को सही दिशा और स्थान पर रखना शुभ माना जाता है. इस दिन नई चीजें घर में लाने से धन की ऊर्जा मजबूत होती है और घर में सुख‑समृद्धि बनी रहती है.

सीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. मैने शाह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही Bharat.one ( नेटवर्क 18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News 18 (नेटवर्क 18) के साथ जुड़ी हूं… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

सोना महंगा है? चिंता न करें, धनतेरस पर खरीदें ये सस्ती चीजें…

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version