Friday, September 26, 2025
30 C
Surat

फूड जैसा नाम, लेकिन हसीन नजारे… गजब है उदयपुर का यह टूरिस्ट स्पॉट, पर्यटकों का बना पसंदीदा डेस्टिनेशन


Last Updated:

Udaipur Tourist Destinations: उदयपुर से 16 किमी दूर स्थित ‘रायता हिल्स’ मानसून में हरियाली और बादलों से ढकी एक हिल स्टेशन जैसी लोकेशन बन जाती है. यह जगह अब प्री-वेडिंग शूट, म्यूजिक वीडियो और वीकेंड पिकनिक के लिए युवाओं की पहली पसंद बन चुकी है. प्रशासन यहां बुनियादी सुविधाओं को विकसित करने में जुटा है.

news 18

राजस्थान के उदयपुर शहर को वैसे तो झीलों और महलों के लिए जाना जाता है, लेकिन इन दिनों एक ऐसी जगह चर्चा में है, जिसका नाम सुनते ही लोग भ्रमित हो जाते हैं. नाम है ‘रायता हिल्स’,जो सुनने में किसी खाने की डिश जैसा लगता है, लेकिन असल में यह जगह प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर एक हिल स्टेशन जैसी लोकेशन है.

news 18

उदयपुर शहर से करीब 16 किलोमीटर दूर स्थित रायता हिल्स मानसून सीजन में हरियाली की चादर ओढ़ लेती है और पर्यटकों के लिए स्वर्ग जैसी दिखती है. चारों ओर से छोटी-छोटी घुमावदार पहाड़ियों से घिरी यह जगह अरावली की गोद में बसी हुई है और यहां का दृश्य किसी मिनी कश्मीर या लोनावाला जैसा एहसास कराता है.

news 18

यह क्षेत्र आदिवासी अंचल के पास आता है, लेकिन अब यहां की सुंदरता इतनी बढ़ चुकी है कि यह स्थान सोशल मीडिया पर छा गया है. मानसून के दौरान बादलों की उठती-गिरती चादर, हरियाली, और छोटे-छोटे जलधाराएं इस जगह को एक परफेक्ट नेचर डेस्टिनेशन बना देती हैं.

news 18

रायता हिल्स खासतौर पर युवाओं में फोटोग्राफी और वीडियो शूट के लिए लोकप्रिय हो गई है. देशभर से लोग यहां प्री-वेडिंग शूट, म्यूजिक वीडियो और सोशल मीडिया कंटेंट के लिए आते हैं.

news 18

वहीं, स्थानीय लोग भी सप्ताहांत पर पिकनिक मनाने के लिए रायता हिल्स को पहली पसंद बना चुके हैं. हाल के वर्षो में मानसून के दौरान रायता हिल्स पर्यटकों के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन बना गया है.

news 18

इस जगह की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए प्रशासन भी यहां आधारभूत सुविधाओं पर ध्यान दे रहा है, जिससे पर्यटकों को बेहतर अनुभव मिल सके. इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर कई काम भी किए जा रहे हैं.

news 18

अगर आप भी इस मानसून में शहर की भीड़ से दूर एक सुकून भरी और हसीन जगह की तलाश कर रहे हैं, तो रायता हिल्स एक परफेक्ट लोकेशन हो सकती है. जहां नाम से धोखा हो सकता है, लेकिन नजारों से बिल्कुल नहीं.

homelifestyle

फूड जैसा नाम, लेकिन हसीन नजारे… गजब है उदयपुर का यह टूरिस्ट स्पॉट


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-raita-hills-udaipur-monsoon-tourist-spot-greenery-nature-shooting-location-and-perfect-picnic-spot-local18-9457888.html

Hot this week

सिंघाड़े के आटे और कुट्टू के आटे में अंतर व्रत के लिए फायदे.

Food, व्रत के दिनों में सिंघाड़े के आटे...

Topics

नवरात्रि व्रत में साबुदाना खाना सेहत के लिए सही है या नहीं जानें.

सबुदाना क्या है और कैसे बनता है?सबुदाना छोटे,...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img