Home Travel फूड जैसा नाम, लेकिन हसीन नजारे… गजब है उदयपुर का यह टूरिस्ट...

फूड जैसा नाम, लेकिन हसीन नजारे… गजब है उदयपुर का यह टूरिस्ट स्पॉट, पर्यटकों का बना पसंदीदा डेस्टिनेशन

0


Last Updated:

Udaipur Tourist Destinations: उदयपुर से 16 किमी दूर स्थित ‘रायता हिल्स’ मानसून में हरियाली और बादलों से ढकी एक हिल स्टेशन जैसी लोकेशन बन जाती है. यह जगह अब प्री-वेडिंग शूट, म्यूजिक वीडियो और वीकेंड पिकनिक के लिए युवाओं की पहली पसंद बन चुकी है. प्रशासन यहां बुनियादी सुविधाओं को विकसित करने में जुटा है.

राजस्थान के उदयपुर शहर को वैसे तो झीलों और महलों के लिए जाना जाता है, लेकिन इन दिनों एक ऐसी जगह चर्चा में है, जिसका नाम सुनते ही लोग भ्रमित हो जाते हैं. नाम है ‘रायता हिल्स’,जो सुनने में किसी खाने की डिश जैसा लगता है, लेकिन असल में यह जगह प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर एक हिल स्टेशन जैसी लोकेशन है.

उदयपुर शहर से करीब 16 किलोमीटर दूर स्थित रायता हिल्स मानसून सीजन में हरियाली की चादर ओढ़ लेती है और पर्यटकों के लिए स्वर्ग जैसी दिखती है. चारों ओर से छोटी-छोटी घुमावदार पहाड़ियों से घिरी यह जगह अरावली की गोद में बसी हुई है और यहां का दृश्य किसी मिनी कश्मीर या लोनावाला जैसा एहसास कराता है.

यह क्षेत्र आदिवासी अंचल के पास आता है, लेकिन अब यहां की सुंदरता इतनी बढ़ चुकी है कि यह स्थान सोशल मीडिया पर छा गया है. मानसून के दौरान बादलों की उठती-गिरती चादर, हरियाली, और छोटे-छोटे जलधाराएं इस जगह को एक परफेक्ट नेचर डेस्टिनेशन बना देती हैं.

रायता हिल्स खासतौर पर युवाओं में फोटोग्राफी और वीडियो शूट के लिए लोकप्रिय हो गई है. देशभर से लोग यहां प्री-वेडिंग शूट, म्यूजिक वीडियो और सोशल मीडिया कंटेंट के लिए आते हैं.

वहीं, स्थानीय लोग भी सप्ताहांत पर पिकनिक मनाने के लिए रायता हिल्स को पहली पसंद बना चुके हैं. हाल के वर्षो में मानसून के दौरान रायता हिल्स पर्यटकों के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन बना गया है.

इस जगह की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए प्रशासन भी यहां आधारभूत सुविधाओं पर ध्यान दे रहा है, जिससे पर्यटकों को बेहतर अनुभव मिल सके. इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर कई काम भी किए जा रहे हैं.

अगर आप भी इस मानसून में शहर की भीड़ से दूर एक सुकून भरी और हसीन जगह की तलाश कर रहे हैं, तो रायता हिल्स एक परफेक्ट लोकेशन हो सकती है. जहां नाम से धोखा हो सकता है, लेकिन नजारों से बिल्कुल नहीं.

homelifestyle

फूड जैसा नाम, लेकिन हसीन नजारे… गजब है उदयपुर का यह टूरिस्ट स्पॉट


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-raita-hills-udaipur-monsoon-tourist-spot-greenery-nature-shooting-location-and-perfect-picnic-spot-local18-9457888.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version