Friday, September 26, 2025
27 C
Surat

Famous waterfall of UP: स्वर्ग के नजारों से कम नहीं है यूपी का ये वाटरफॉल, एक बार जरूर जाएं, सुंदरता देख रह जाएंगे दंग! – Uttar Pradesh News


Last Updated:

Mirzapur Famous Waterfalls: यूपी के मिर्जापुर मंडल के घोरावल में स्थित मुक्खा फॉल है. यह फॉल बेहद खास है. जंगल के बीच में मौजूद फॉल पर हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. मिर्जापुर मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर मुक्खाफॉल स्थित है. यहां पर अलग-अलग प्रदेशों से लोग पहुंचते हैं.

मुक्खा वाटरफॉल

बारिश के मौसम में आपने कई वाटरफॉल घुमा होगा, जहां पानी का लुफ्त उठाते होंगे. पानी का कलरव व फॉल की दिव्यता आपको मंत्रमुग्ध कर देते हैं. हालांकि, यूपी के मिर्जापुर मंडल के घोरावल में स्थित मुक्खा फॉल है. यह फॉल बेहद खास है. जंगल के बीच में मौजूद फॉल पर हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं.

mukkha waterfall mirzapur

मिर्जापुर मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर मुक्खाफॉल स्थित है. यहां पर अलग-अलग प्रदेशों से लोग पहुंचते हैं. कैमूर के जंगल में स्थित होने की वजह से यहां पर अलग-अलग जीव-जंतु भी देखने को मिलता है.

best waterfall

मुक्खा डैम से निकला यह फॉल करीब 7 किलोमीटर तक पहाड़ियों से टकराते हुए मुक्खा फॉल तक पहुंचता है. वहां तक पहुंचते-पहुंचते पानी दूध की तरह हो जाता है. जिसे देखकर पर्यटक खो जाते हैं और दीवाना बना लेते हैं.

waterfall in mirzapur

मुक्खा फॉल पर नहाने के लिए भी सुरक्षित है. करीब एक किलोमीटर तक पानी पहाड़ों के ऊपर रहता है. वेग कम होने की वजह से यहां पर काफी संख्या में लोग घूमने से ज्यादा के लिए आते हैं.

best waterfall

मुक्खा फॉल पिकनिक के लिए भी उपयुक्त है. यहां पर काफी संख्या में लोग पिकनिक मनाने के लिये आते हैं. बाटी-चोखा के साथ ही अन्य पकवान का लुफ्त उठाते हैं.

khadanja fall

फॉल पर घूमने के लिए पहुंचे अंबुज दुबे ने बताया कि यहां की खूबसूरती अलौकिक है. हम मिर्जापुर से घूमने के लिए आएं हुए हैं. ऐसा फॉल हमने अभीतक नहीं देखा है. घूमने के लिए बेहतरीन जगह है.

best waterfall in mirzapur

बताया कि आने के लिए थोड़ा रास्ता खराब है. हालांकि, घूमने के लिए बेहतरीन जगह है. ऐसा फॉल पूर्वांचल में नहीं है. कम ही ऊंचाई से पानी गिरता है, लेकिन पानी दूध की तरह साफ और दिव्य नजर आता है.

homelifestyle

स्वर्ग के नजारों से कम नहीं है यूपी का ये वाटरफॉल, एक बार जरूर जाएं


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-these-waterfalls-of-mirzapur-are-no-less-than-heaven-they-look-very-beautiful-in-monsoon-local18-9456230.html

Hot this week

Topics

H3N2 virus outbreak in Delhi NCR COVID like symptoms revealed

Last Updated:September 26, 2025, 22:57 ISTDelhi Health News:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img