Home Travel Famous waterfall of UP: स्वर्ग के नजारों से कम नहीं है यूपी...

Famous waterfall of UP: स्वर्ग के नजारों से कम नहीं है यूपी का ये वाटरफॉल, एक बार जरूर जाएं, सुंदरता देख रह जाएंगे दंग! – Uttar Pradesh News

0


Last Updated:

Mirzapur Famous Waterfalls: यूपी के मिर्जापुर मंडल के घोरावल में स्थित मुक्खा फॉल है. यह फॉल बेहद खास है. जंगल के बीच में मौजूद फॉल पर हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. मिर्जापुर मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर मुक्खाफॉल स्थित है. यहां पर अलग-अलग प्रदेशों से लोग पहुंचते हैं.

बारिश के मौसम में आपने कई वाटरफॉल घुमा होगा, जहां पानी का लुफ्त उठाते होंगे. पानी का कलरव व फॉल की दिव्यता आपको मंत्रमुग्ध कर देते हैं. हालांकि, यूपी के मिर्जापुर मंडल के घोरावल में स्थित मुक्खा फॉल है. यह फॉल बेहद खास है. जंगल के बीच में मौजूद फॉल पर हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं.

मिर्जापुर मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर मुक्खाफॉल स्थित है. यहां पर अलग-अलग प्रदेशों से लोग पहुंचते हैं. कैमूर के जंगल में स्थित होने की वजह से यहां पर अलग-अलग जीव-जंतु भी देखने को मिलता है.

मुक्खा डैम से निकला यह फॉल करीब 7 किलोमीटर तक पहाड़ियों से टकराते हुए मुक्खा फॉल तक पहुंचता है. वहां तक पहुंचते-पहुंचते पानी दूध की तरह हो जाता है. जिसे देखकर पर्यटक खो जाते हैं और दीवाना बना लेते हैं.

मुक्खा फॉल पर नहाने के लिए भी सुरक्षित है. करीब एक किलोमीटर तक पानी पहाड़ों के ऊपर रहता है. वेग कम होने की वजह से यहां पर काफी संख्या में लोग घूमने से ज्यादा के लिए आते हैं.

मुक्खा फॉल पिकनिक के लिए भी उपयुक्त है. यहां पर काफी संख्या में लोग पिकनिक मनाने के लिये आते हैं. बाटी-चोखा के साथ ही अन्य पकवान का लुफ्त उठाते हैं.

फॉल पर घूमने के लिए पहुंचे अंबुज दुबे ने बताया कि यहां की खूबसूरती अलौकिक है. हम मिर्जापुर से घूमने के लिए आएं हुए हैं. ऐसा फॉल हमने अभीतक नहीं देखा है. घूमने के लिए बेहतरीन जगह है.

बताया कि आने के लिए थोड़ा रास्ता खराब है. हालांकि, घूमने के लिए बेहतरीन जगह है. ऐसा फॉल पूर्वांचल में नहीं है. कम ही ऊंचाई से पानी गिरता है, लेकिन पानी दूध की तरह साफ और दिव्य नजर आता है.

homelifestyle

स्वर्ग के नजारों से कम नहीं है यूपी का ये वाटरफॉल, एक बार जरूर जाएं


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-these-waterfalls-of-mirzapur-are-no-less-than-heaven-they-look-very-beautiful-in-monsoon-local18-9456230.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version