Last Updated:
Jamui Tourist Spot: बिहार में मानसून के दौरान घूमने के लिए रोहतास के झरने और वाल्मीकि टाइगर रिजर्व हैं. बाहर जाने पर पश्चिम बंगाल का दीघा और उड़ीसा के समुद्री बीच बजट फ्रेंडली विकल्प हैं.
जमुई: बिहार में मानसून का सीजन चल रहा है और इस मौसम में घूमने के लिए कई जगहें हैं. रोहतास के झरने हों या वाल्मीकि टाइगर रिजर्व, आप अपने परिवार के साथ इन जगहों पर मौज-मस्ती कर सकते हैं. अगर आप बिहार से बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस मौसम में समुद्र किनारे का आनंद ले सकते हैं.
पश्चिम बंगाल का दीघा
मानसून के सीजन में ट्रिप पर जाने की सोच रहे हैं, तो पश्चिम बंगाल के दीघा घाट का सफर कर सकते हैं. यहां आप अपने पूरे परिवार के साथ खूब इंजॉय कर सकते हैं. इसके साथ ही आप उड़ीसा के समुद्री बीच का भी मजा उठा सकते हैं. यह सफर आपकी जेब पर भी भारी नहीं पड़ेगा.
बजट फ्रेंडली ट्रेन सफर
अगर आप दीघा जाने की सोच रहे हैं, तो जान लें कि दीघा पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जिला में है और यहां के समुद्री किनारे काफी खूबसूरत हैं. बिहार से दीघा जाने के लिए आप ट्रेन का सफर कर सकते हैं. इसके लिए आपको पहले पश्चिम बंगाल के हावड़ा जाना होगा. पटना से हावड़ा का किराया 250 रुपए से लेकर 700 रुपए तक हो सकता है. सेकंड क्लास सीटिंग चेयर कार से 250 रुपए, स्लीपर से 400 रुपए और थर्ड एसी के लिए 700 रुपए तक का टिकट लेना पड़ेगा. आप खड़गपुर होकर भी दीघा पहुंच सकते हैं.
बस से दीघा का सफर
अगर आप बस से दीघा जाना चाहते हैं, तो बिहार के किसी भी बस स्टैंड से हावड़ा के लिए बस पकड़ सकते हैं. कई जगह से हावड़ा के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध नहीं है, तो आपको पहले रांची जाना होगा और वहां से हावड़ा के लिए बस लेनी होगी. हावड़ा से दीघा का सफर करीब 5 घंटे का है और यहां जाने के लिए हावड़ा से बस लेनी पड़ेग. स्लीपर बस का किराया 400 से 600 रुपए तक हो सकता है.
दीघा में होटल का खर्च
दीघा पहुंचने के बाद आपको कई होटल मिल जाएंगे, जहां आप ठहर सकते हैं. एक दिन के होटल का किराया 1500 से 3500 रुपए तक हो सकता है. अगर आप कम बजट में अपने परिवार के साथ वेकेशन पर जाना चाहते हैं, तो दीघा एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-monsoon-trip-budget-friendly-travel-from-bihar-to-digha-train-and-bus-options-jamui-tourist-spot-local18-ws-kl-9456063.html