Wednesday, October 1, 2025
29 C
Surat

When should you change your toothbrush। टूथब्रश कब और क्यों बदलना जरूरी है जानें डेंटिस्ट की सलाह.


Last Updated:

डेंटिस्ट के अनुसार हर 3-4 महीने में टूथब्रश बदलना जरूरी है, पुराने ब्रश में बैक्टीरिया और फंगस पनप सकते हैं, जिससे ओरल हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है.

टूथब्रश को इतने दिन में जरूर बदल दें... नहीं तो बढ़ जाएगी कैविटी की समस्या
हम सभी जानते हैं कि रोजाना ब्रश करना दांतों और मसूड़ों की सेहत के लिए बेहद जरूरी है, लेकिन क्या आप यह भी जानते हैं कि टूथब्रश को समय-समय पर बदलना उतना ही महत्वपूर्ण है? डेंटिस्ट के अनुसार हर 3 से 4 महीने में टूथब्रश बदल देना चाहिए. ऐसा न करने पर ब्रश के रेशे (bristles) घिस जाते हैं, उनकी शेप बिगड़ जाती है और वे दांतों के बीच जमी प्लाक और खाने के कणों को सही से हटाने में सक्षम नहीं रहते. अगर आपका ब्रश 3 महीने से पहले ही खराब या घिसा हुआ दिखने लगे तो देर न करें और तुरंत नया ब्रश इस्तेमाल करें.

टूथब्रश बदलना क्यों है जरूरी?
नए ब्रश के ताजा रेशे दांतों और मसूड़ों की लाइन तक आसानी से पहुंचकर गंदगी और प्लाक हटा सकते हैं. पुराने ब्रश में बैक्टीरिया, फंगस और यहां तक कि मोल्ड भी पनप सकते हैं, जो आपके ओरल हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकते हैं. घिसे हुए रेशे मसूड़ों को चोट पहुंचा सकते हैं या उन्हें इरिटेट कर सकते हैं. समय पर बदला गया ब्रश दांतों को कैविटी, मसूड़ों की बीमारी और बदबूदार सांस से बचाने में मदद करता है.

कब-कब और जल्दी बदलना चाहिए ब्रश?
हर बार 3 महीने तक इंतजार करना जरूरी नहीं. कुछ परिस्थितियों में आपको ब्रश जल्दी बदलना चाहिए. सर्दी, खांसी या गले के इंफेक्शन के बाद पुराना ब्रश इस्तेमाल करना ठीक नहीं, क्योंकि उस पर जर्म्स रह सकते हैं. अगर ब्रश के रेशे बाहर की ओर झुकने लगें तो यह संकेत है कि ब्रश अब बेकार हो चुका है. बच्चे अक्सर जोर से ब्रश करते हैं, इसलिए उनका ब्रश जल्दी खराब हो जाता है.

मैनुअल याइलेक्ट्रिक टूथब्रश
अगर आप इलेक्ट्रिक टूथब्रश इस्तेमाल करते हैं, तो उसका हेड भी हर 3-4 महीने में बदलना चाहिए. कई बार इलेक्ट्रिक ब्रश के रेशे तेज़ी से घिसते हैं, इसलिए उन्हें और भी जल्दी बदलना पड़ सकता है. ब्रश बदलने से पहले भी अगर आप सही तरीके अपनाते हैं तो आपका ब्रश लंबे समय तक साफ और हाइजेनिक रह सकता है. हर इस्तेमाल के बाद ब्रश को अच्छे से धोकर रखें. ब्रश को हमेशा सीधा खड़ा कर खुले में रखें ताकि उसके रेशे सूख सकें. ब्रश को कभी भी बंद डिब्बे या कंटेनर में न रखें, वरना नमी से बैक्टीरिया पनप सकते हैं. किसी और के साथ ब्रश शेयर न करें.

authorimg

Vividha Singh

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

टूथब्रश को इतने दिन में जरूर बदल दें… नहीं तो बढ़ जाएगी कैविटी की समस्या


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-dentists-highlight-importance-of-changing-toothbrush-know-the-right-time-ws-ekl-9569446.html

Hot this week

Topics

Karwa Chauth 2025 date। करवा चौथ 2025 मुहूर्त

Last Updated:October 01, 2025, 15:26 ISTKarwa Chauth 2025:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img