अदरक खाने के फायदे (Adrak ke sehat labh)
-अदरक का इस्तेमाल काफी लोग सब्जी, नॉनवेज में करते हैं. कुछ लोग अदरक वाली चाय, काढ़ा भी पीना पसंद करते हैं. इस नेचुरल दवा को आप बारिश के मौसम में भी जरूर खाएं. अमेरिकन नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अनुसार, अदरक का इस्तेमाल वर्षों से आयुर्वेद, यूनानी और चीनी चिकित्सा पद्धति में किया जा रहा है.
-आपका भोजन जल्दी नहीं पचता, पेट फूला रहता है. गैस बनती है, उल्टी जैसा मन करता है तो ऐसा पाचन शक्ति कमजोर होने से हो सकता है. अदरक पाचन क्रिया को एक्टिव करता है, जिससे खाना आसानी से पचता है. भोजन करने से पहले थोड़ा सा अदरक और सेंधा नमक चाट लें भूख भी लगेगी और पेट भी हल्का रहेगा.
-बारिश में जोड़ों में दर्द बढ़ गया है तो चिंता किस बात की, आपके पास अदरक है ना. ठंडा और नम मौसम शरीर की पुरानी बीमारियों को उभार देता है. अदरक में सूजन कम करने वाले गुण होते हैं, जो घुटनों, पीठ या कमर के दर्द को कम कर सकते हैं. अदरक का तेल लगाकर मालिश करने, अदरक वाली चाय पीने से धीरे-धीरे दर्द में राहत महसूस हो सकती है.
-कुछ रिसर्च में पाया गया है कि अदरक ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है. जो लोग डायबिटीज से परेशान हैं, उनके लिए अदरक किसी औषधि से कम नहीं है. हालांकि, अदरक इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह लें.
कैसे करें अदरक का इस्तेमाल
अदरक का इस्तेमाल आप कई तरह से कर सकते हैं. इसे आप सब्जी में अदरक पेस्ट या काटकर डाल दें. नॉनवेज में बिना अदरक के तो स्वाद ही नहीं आता है. अदरक वाली चाय भला कौन भूल सकता है. दूध वाली चाय बनाते समय अदरक कूच कर डाल दें. काढ़ा बनाकर पी सकते हैं. पानी में उबालकर इसका रस पी सकते हैं. अदरक के रस को एक चम्मच डायरेक्ट निकाल कर पी सकते हैं. कुछ लोग अदरक के रस और शहद को एक साथ मिक्स करके पीते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-ginger-health-benefits-in-monsoon-relief-from-cold-cough-and-stomach-pain-boosts-immunity-adrak-khane-ke-fayde-in-hindi-ws-kl-9574320.html