Wednesday, September 24, 2025
29 C
Surat

Kissing Your Pet May Spread Over 70 Diseases | पेट डॉग को किस करना खतरनाक, 70 बीमारियों का बढ़ता है खतरा


Last Updated:

Kissing Your Dog Might Be Dangerous: पालतू जानवरों से प्यार और जुड़ाव अच्छी बात है, लेकिन डॉग या कैट को किस करना सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है. डॉग और कैट से 70 से ज्यादा जूनोटिक बीमारियां इंसानों में फैल सकती …और पढ़ें

अपने पेट डॉग को किस करना भी खतरनाक, 70 बीमारियों का बढ़ सकता है खतरा !पालतू डॉग को किस करने से कई बीमारियों का रिस्क बढ़ सकता है.
Pet Saliva and Health Risks: आजकल भारत में भी डॉग पालने का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है. एक जमाने में अमेरिका, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में पालतू जानवर रखने का चलन था. हालांकि अब यह ट्रेंड पूरी दुनिया में बढ़ गया है. पिछले कुछ दशकों में इंसानों और पालतू जानवरों के रिश्ते में काफी बदलाव आया है. अब लोग अपने डॉग या कैट को सिर्फ पालतू जानवर नहीं, बल्कि परिवार का हिस्सा भी मानते हैं. कई लोग तो अपने पेट एनिमल्स के साथ बेड भी शेयर करते हैं और उन्हें अपने बच्चे की तरह प्यार करते हैं. पालतू जानवर सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं, लेकिन इन्हें किस (Kiss) करना खतरनाक हो सकता है.

द गार्जियन की रिपोर्ट बताती है कि कुत्ता (Dog) और बिल्ली (Cat) जैसे एनिमल्स को किस करना या बेहद करीब रहना सेहत के लिहाज से खतरनाक हो सकता है. ये एनिमल्स अपने साथ ऐसे संक्रमण भी ला सकते हैं, जो इंसानों में फैल सकते हैं. इन बीमारियों को जूनोटिक डिजीज या जूनोसिस कहा जाता है. ये वे बीमारियां होती हैं, जो जानवरों से इंसानों में फैल सकती हैं. अभी तक वैज्ञानिकों ने 70 से भी अधिक ऐसे पैथोजेन्स यानी रोगजनक तत्वों की पहचान की है, जो पालतू जानवरों से फैल सकते हैं.
कई बार पालतू जानवरों में इन बीमारियों के कोई साफ लक्षण नहीं दिखते हैं, जिससे लोगों को यह अंदाजा ही नहीं होता कि उनके पेट एनिमल्स किसी संक्रमण को फैला सकते हैं. ऐसे में जब आप उन्हें प्यार से किस करते हैं या पालतू जानवर आपको चाटते हैं, तो उनके थूक या शरीर के संपर्क से वायरस आपके शरीर में प्रवेश कर सकते हैं. यह खतरा सामान्य रूप से कम होता है, लेकिन गर्भवती महिलाओं, बच्चों और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों के लिए यह गंभीर खतरा हो सकता है.

डॉग और कैट दोनों की लार और शरीर में कई तरह के वायरस, बैक्टीरिया, फंगस और पैरासाइट होते हैं. डॉग्स की लार में रेबीज वायरस के अलावा खतरनाक बैक्टीरिया भी पाया जाता है, जो सीधे संपर्क या काटने से इंसानों में गंभीर संक्रमण फैला सकता है. एशिया और अफ्रीका के कुछ क्षेत्रों में डॉग्स रैबीज (Rabies) के मुख्य स्रोत होते हैं. डॉग्स और कैट्स दोनों के शरीर में MRSA नामक बैक्टीरिया भी पाया जा सकता है, जो इंसानों में गंभीर इंफेक्शन का कारण बन सकता है. यह बैक्टीरिया एंटीबायोटिक रेजिस्टेंट होता है और पालतू जानवरों के ज्यादा करीब रहने से इंसान में ट्रांसफर हो सकता है.

अगर आपको अपने पालतू जानवर से बीमारी का डर लगने लगा है, तो कुछ सावधानियां अपनाकर आप इस खतरे को कम कर सकते हैं. हर बार पालतू जानवर को छूने के बाद हाथ धोना, उन्हें चेहरे या खुले घावों को चाटने न देना, बच्चों को उनके साथ खेलने के बाद हाथ साफ करवाना, लिटर ट्रे या बर्ड केज साफ करते समय दस्ताने पहनना और पशु चिकित्सक से नियमित जांच करवाना जरूरी है. पालतू जानवरों से संक्रमण का खतरा हर किसी के लिए एक जैसा नहीं होता है, लेकिन अगर आप गर्भवती हैं, बुजुर्ग हैं या आपकी इम्यूनिटी कम है, तो आपको विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. अगर आप नया पेट लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो अपने डॉक्टर से सलाह लें कि आपके स्वास्थ्य के अनुसार कौन सा जानवर ठीक रहेगा.

authorimg

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

अपने पेट डॉग को किस करना भी खतरनाक, 70 बीमारियों का बढ़ सकता है खतरा !


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-is-it-safe-to-kiss-your-dog-experts-warn-of-over-70-zoonotic-diseases-dog-ko-kiss-karna-chahiye-ya-nahi-ws-el-9573769.html

Hot this week

Topics

Yogurt Sandwich Recipe। दही सैंडविच बनाने की रेसिपी

Last Updated:September 24, 2025, 15:39 ISTYogurt Sandwich Recipe:...

True happiness। जीवन में संतोष का महत्व

Last Updated:September 24, 2025, 15:31 ISTInner Peace By...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img