Last Updated:
Kissing Your Dog Might Be Dangerous: पालतू जानवरों से प्यार और जुड़ाव अच्छी बात है, लेकिन डॉग या कैट को किस करना सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है. डॉग और कैट से 70 से ज्यादा जूनोटिक बीमारियां इंसानों में फैल सकती …और पढ़ें

डॉग और कैट दोनों की लार और शरीर में कई तरह के वायरस, बैक्टीरिया, फंगस और पैरासाइट होते हैं. डॉग्स की लार में रेबीज वायरस के अलावा खतरनाक बैक्टीरिया भी पाया जाता है, जो सीधे संपर्क या काटने से इंसानों में गंभीर संक्रमण फैला सकता है. एशिया और अफ्रीका के कुछ क्षेत्रों में डॉग्स रैबीज (Rabies) के मुख्य स्रोत होते हैं. डॉग्स और कैट्स दोनों के शरीर में MRSA नामक बैक्टीरिया भी पाया जा सकता है, जो इंसानों में गंभीर इंफेक्शन का कारण बन सकता है. यह बैक्टीरिया एंटीबायोटिक रेजिस्टेंट होता है और पालतू जानवरों के ज्यादा करीब रहने से इंसान में ट्रांसफर हो सकता है.
अगर आपको अपने पालतू जानवर से बीमारी का डर लगने लगा है, तो कुछ सावधानियां अपनाकर आप इस खतरे को कम कर सकते हैं. हर बार पालतू जानवर को छूने के बाद हाथ धोना, उन्हें चेहरे या खुले घावों को चाटने न देना, बच्चों को उनके साथ खेलने के बाद हाथ साफ करवाना, लिटर ट्रे या बर्ड केज साफ करते समय दस्ताने पहनना और पशु चिकित्सक से नियमित जांच करवाना जरूरी है. पालतू जानवरों से संक्रमण का खतरा हर किसी के लिए एक जैसा नहीं होता है, लेकिन अगर आप गर्भवती हैं, बुजुर्ग हैं या आपकी इम्यूनिटी कम है, तो आपको विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. अगर आप नया पेट लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो अपने डॉक्टर से सलाह लें कि आपके स्वास्थ्य के अनुसार कौन सा जानवर ठीक रहेगा.
अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-is-it-safe-to-kiss-your-dog-experts-warn-of-over-70-zoonotic-diseases-dog-ko-kiss-karna-chahiye-ya-nahi-ws-el-9573769.html