Home Lifestyle Health Weight Loss Tips: लटकती तोंद हो जाएगी छूमंतर, बस कर लें ये...

Weight Loss Tips: लटकती तोंद हो जाएगी छूमंतर, बस कर लें ये काम, डॉक्टर्स ने भी माना लोहा

0


Effective Weight Loss Tips: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में अनियमित खानपान, जंक फूड और तनाव के कारण मोटापा हर घर में एक आम समस्या बन गया है. इसमें सबसे बड़ी परेशानी पेट पर जमने वाली चर्बी है. यह न केवल देखने में खराब लगती है, बल्कि डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और हार्ट डिजीज जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा भी बढ़ा देती है. आमतौर पर लोग पेट की चर्बी घटाने के लिए जिम जाते हैं, घंटों एक्सरसाइज करते हैं या डाइटिंग अपनाते हैं, लेकिन कई बार इतनी मेहनत के बाद भी उम्मीद के अनुसार नतीजे नहीं मिलते.

अगर आप भी पेट की चर्बी से परेशान हैं और प्राकृतिक उपाय ढूंढ रहे हैं, तो मूंग दाल का पानी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. आयुर्वेद में इसे सेहत के लिए बेहद गुणकारी माना गया है. मूंग दाल का पानी न केवल वजन घटाने में सहायक है, बल्कि शरीर को अंदर से डिटॉक्स करने और पाचन तंत्र को मजबूत बनाने में भी मदद करता है.

क्यों बढ़ती है पेट की चर्बी?
दिनभर बैठे रहना और शारीरिक गतिविधि की कमी
जंक फूड और तैलीय भोजन का अधिक सेवन
पर्याप्त नींद न लेना
तनाव और अनियमित दिनचर्या
इन आदतों के कारण पेट के आसपास चर्बी जमा होने लगती है, जिससे शरीर का आकार बिगड़ता है और बीमारियों का खतरा बढ़ता है.

बेली फैट कम करने का आसान उपाय
डॉक्टर अनिल पटेल कहते है कि मूंग दाल का पानी पेट की चर्बी घटाने का बेहद आसान और घरेलू तरीका है. इसमें मौजूद फाइबर और प्रोटीन लंबे समय तक भूख को कंट्रोल करते हैं और शरीर को जरूरी पोषण भी मिलता है.

मूंग दाल पानी के फायदे
1. मूंग दाल का पानी पाचन तंत्र को मजबूत करता है. कब्ज, गैस और एसिडिटी जैसी समस्याओं से राहत देता है. इससे मेटाबॉलिज्म तेज होता है और फैट बर्निंग प्रक्रिया तेज होती है.

2. कैलोरी में कम और पोषक तत्वों से भरपूर है. इसमें कैलोरी बहुत कम होती है, लेकिन विटामिन, मिनरल्स और प्रोटीन भरपूर मात्रा में मौजूद रहते हैं.

3. शरीर को डिटॉक्स करता है . यह पानी शरीर से हानिकारक तत्वों को बाहर निकालता है, जिससे लिवर और किडनी का कार्य बेहतर होता है और वजन नियंत्रित रहता है.

मूंग दाल का पानी बनाने की विधि
एक कप मूंग दाल (हरी या पीली)
तीन से चार कप पानी
स्वादानुसार नमक
आधा चम्मच जीरा
थोड़ी अदरक या हरी मिर्च

1. मूंग दाल को अच्छे से धोकर दो-तीन घंटे तक भिगो दें.
2. भीगी हुई दाल को प्रेशर कुकर में तीन-चार कप पानी के साथ तीन सीटी आने तक पकाएं.
3. अब दाल को छानकर उसका पानी अलग कर लें.
4. इस पानी में स्वादानुसार नमक, जीरा और अदरक डालकर गुनगुना ही पिएं.

कब और कैसे पिएं मूंग दाल का पानी?
सुबह खाली पेट – वजन घटाने के लिए यह सबसे अच्छा समय माना जाता है.
खाने से पहले – भोजन से आधा घंटा पहले पीने पर भूख कम लगती है और ज्यादा खाने से बचते हैं.
रात के भोजन के साथ – हल्का डिनर करने के बाद इसे पीने से पाचन अच्छा रहता है.

बेहतर नतीजों के लिए कुछ जरूरी बातें
मूंग दाल का पानी पीने के साथ संतुलित और हेल्दी डाइट लें.
रोजाना कम से कम तीस मिनट शारीरिक गतिविधि करें.
ज्यादा तेल, मसाले और नमक से परहेज करें.
दिनभर में पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं.
सात से आठ घंटे की नींद जरूर लें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-weight-loss-tips-moong-dal-water-for-belly-fat-local18-9573618.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version