Home Food मखाना ड्राई फ्रूट्स मिल्कशेक रेसिपी व फायदे, व्रत के लिए हेल्दी

मखाना ड्राई फ्रूट्स मिल्कशेक रेसिपी व फायदे, व्रत के लिए हेल्दी

0


Makhana Dry Fruits Milkshake: आज के समय में लोग हेल्थ-कॉन्शियस हो गए हैं और ऐसे ड्रिंक की तलाश में रहते हैं जो स्वादिष्ट होने के साथ-साथ पोषण से भरपूर भी हो. ऐसे में मखाना मिल्कशेक एक बेहतरीन विकल्प साबित होता है. मखाना यानी फॉक्स नट्स प्रोटीन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं, इसलिए यह मिल्कशेक न केवल स्वाद में लाजवाब है बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद है. खासकर नवरात्रि के दौरान या रोजाना के फास्टिंग में इसे पीना शरीर को ऊर्जा देने के साथ हल्का और पौष्टिक विकल्प भी है.तो चलिए जानते हैं कि घर पर व्रत के दौरान मखाना मिल्‍कशेक किस तरह बनाया जाता है.

घर पर इस तरह बनाएं मखाना ड्राई फ्रूट्स मिल्‍क शेक(How To Make Makhana Dry Fruits Milkshake )- सामग्री:
एक कप मखाना
डेढ़ कप दूध
एक चम्मच घी
आधा कप मिक्स ड्राई फ्रूट्स(काजू, बादाम, पिस्ता, किशमिश, 5-6 खजूर)
केसर के कुछ धागे
बर्फ के टुकड़े

मखाना मिल्कशेक बनाने की विधि:
सबसे पहले पैन में घी डालकर मखाना हल्का भून लें. मखाना क्रिस्पी हो जाए तो इसे एक बड़े बाउल में निकाल लें. अब इसमें डेढ़ कप दूध और केसर के कुछ धागे डालें और आधे घंटे के लिए भिगोने के लिए अलग रख दें. केसर मिल्कशेक में रंग और खुशबू दोनों लाता है.

भिगोए हुए मखाने को मिक्सर जार में डालें. इसके साथ मिक्स ड्राई फ्रूट्स और खजूर भी डालें. मिक्सर में इसे बारीक पीस लें. आप चाहें तो थोड़ा अतिरिक्त दूध डालकर मिल्कशेक की कंसिस्टेंसी अपनी पसंद के अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं.

मिक्सिंग के बाद इसे गिलास में बर्फ के टुकड़ों के साथ सर्व करें. ऊपर से कुछ ड्राई फ्रूट्स डालकर सजाएं. आपका हेल्दी और टेस्टी मखाना मिल्कशेक तैयार है.

मखाना मिल्कशेक के फायदे:

ऊर्जा का बूस्ट: मखाना प्रोटीन और मिनरल्स से भरपूर होता है, जिससे यह शरीर को लंबे समय तक एनर्जी देता है.

पाचन में मदद: मखाना हल्का और आसानी से पचने वाला होता है, जिससे यह पेट को भी हल्का रखता है.

फास्टिंग के लिए परफेक्ट: यह ड्रिंक फास्टिंग के दौरान मीठे की लालसा को पूरा करता है और शरीर को पौष्टिक ऊर्जा देता है.
हड्डियों के लिए फायदेमंद: दूध और ड्राई फ्रूट्स के कारण यह कैल्शियम और मिनरल्स का अच्छा स्रोत है.

हेल्दी और टेस्टी: बच्चों और बड़ों दोनों के लिए यह हेल्दी और स्वादिष्ट विकल्प है, जिसे पीना सबको पसंद आता है.

मखाना मिल्कशेक को अपनी रूटीन में शामिल करके आप स्वाद, सेहत और एनर्जी तीनों का फायदा एक साथ उठा सकते हैं. यह ठंडा-ठंडा ड्रिंक हर मौसम में आपका मन और शरीर दोनों ताजगी से भर देता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-makhana-dry-fruits-milkshake-recipe-for-navratri-vrat-to-get-instant-energy-how-to-make-this-healthy-tasty-drink-for-fast-ws-l-9660031.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version