Home Food बच्चों के टिफिन के लिए आसान और हेल्दी ब्रेड पिज़्ज़ा पॉकेट रेसिपी

बच्चों के टिफिन के लिए आसान और हेल्दी ब्रेड पिज़्ज़ा पॉकेट रेसिपी

0


Last Updated:

Bread Pizza Pocket Recipe: ब्रेड पिज़्ज़ा पॉकेट बच्चों के टिफिन को मजेदार और स्पेशल बनाने का बेहतरीन तरीका है. झटपट बनने वाली यह डिश पोषण और स्वाद दोनों से भरपूर है. तो अगली बार बच्चों के लंच की चिंता हो, तो इस आसान रेसिपी को ज़रूर ट्राई करें.

बच्चों के लंच को बनाना है स्पेशल? झटपट तैयार करें ब्रेड पिज़्ज़ा पॉकेटब्रेड पिज़्ज़ा पॉकेट बच्चों की फेवरेट डिश पिज़्ज़ा का आसान और झटपट वर्ज़न है.
How To Make Bread Pizza Pocket At Home: बच्चों का टिफिन बॉक्स भरते समय अक्सर यह चिंता रहती है कि ऐसा क्या पैक करें जो हेल्दी भी हो और उन्हें पसंद भी आए. रोज़ाना एक जैसी रोटियां, पराठे या सब्जियां देखकर बच्चे टिफिन खोलने से भी कतराते हैं. ऐसे में ज़रूरी है कि आप कुछ नया और मज़ेदार रेसिपी ट्राई करें, जो बच्चों को लंच टाइम पर एक्साइट कर दे. अगर आप भी बच्चों के टिफिन को खास बनाना चाहती हैं, तो आज हम आपके लिए लाए हैं ब्रेड पिज़्ज़ा पॉकेट की आसान रेसिपी. यह रेसिपी न सिर्फ बच्चों के लिए बल्कि बड़ों को भी बेहद पसंद आएगी.

क्यों है खास ब्रेड पिज़्ज़ा पॉकेट?
ब्रेड पिज़्ज़ा पॉकेट बच्चों की फेवरेट डिश पिज़्ज़ा का आसान और झटपट वर्ज़न है. इसमें हेल्दी सब्जियों के साथ चीज़ और पिज़्ज़ा सॉस का बेहतरीन कॉम्बिनेशन मिलता है. इसे आप डीप फ्राई या बेक दोनों तरीकों से बना सकती हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि यह रेसिपी 20–25 मिनट में तैयार हो जाती है और इसमें कोई लंबी तैयारी नहीं करनी पड़ती.

बनाने के लिए ज़रूरी सामग्री

  • 1 छोटा चम्मच मक्खन
  • 1 लहसुन की कली (बारीक कटी हुई)
  • ½ प्याज (बारीक कटा हुआ)
  • 1 गाजर (बारीक कटी हुई)
  • 3 बड़े चम्मच स्वीट कॉर्न
  • ½ शिमला मिर्च (बारीक कटी हुई)
  • ¼ छोटा चम्मच नमक
  • 3 बड़े चम्मच पिज़्ज़ा सॉस
  • ¼ कप मोत्ज़ारेला चीज़ (कसा हुआ)
  • 9 स्लाइस ब्रेड (सफेद या ब्राउन)
  • सील करने के लिए पानी
  • तलने के लिए तेल
बनाने की विधि-

स्टफिंग तैयार करें – एक बड़ी कड़ाही में मक्खन गर्म करें. इसमें लहसुन और प्याज डालकर हल्का सुनहरा होने तक भूनें. अब इसमें गाजर, स्वीट कॉर्न और शिमला मिर्च डालें. नमक मिलाकर तेज आंच पर 2 मिनट तक पकाएं. इसके बाद इसमें पिज़्ज़ा सॉस डालें और अच्छे से मिलाकर गैस बंद कर दें. मिश्रण को एक बाउल में निकालकर ठंडा होने दें और ठंडा होने के बाद इसमें मोज़रेला चीज़ डालकर मिक्स करें.




.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-bread-pizza-pocket-recipe-how-to-make-crispy-cheesy-snack-at-home-for-kids-lunchbox-follow-step-by-step-quick-recipe-ws-l-9659799.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version