मोबाइल नंबर का अंतिम अंक 0 का मतलब
अंक ज्योतिष में 1 से लेकर 9 तक के अंक महत्वपूर्ण हैं, लेकिन 0 के भी कई मायने हैं. अगर देखा जाए तो 0 का अर्थ है ब्रह्मांड. 0 का अर्थ धरती से भी है. कहा जाता है कि 0 में अगर आप कुछ भी ऐड करेंगे तो उसका रिजल्ट 0 ही आता है. 0 में आप जो भी अपना प्रयास डालेंगे, उसका परिणाम 0 निकलता है.
यदि आपके मोबाइल नंबर में 1 बार 0 आता है तो चलेगा, 2 बार आता है तो चलेगा, लेकिन इससे अधिक बार नहीं आना चाहिए और मोबाइल नंबर के अंत में या अंत 4 नंबर में तो गलती से भी नहीं आना चाहिए. 0 होने की वजह से आप सामने वाले व्यक्ति से सही से जुड़ी ही नहीं पाएंगे. कॉल करने वाला कुछ कहेगा और आप कुछ कहेंगे. ये भी हो सकता है कि सामने वाला व्यक्ति क्या कहना चाहता है, उसकी बातों को आप समझ ही नहीं पाते. लास्ट में जीरो सीरीज वाले मोबाइल नंबर्स पर काम नहीं हो पाता है.
मोबाइल न्यूमरोलॉजी में आपकी जन्म तिथि के आधार पर बनाया गया मूलांक और भाग्यांक भी महत्वपूर्ण होता है. आपके मूलांक और भाग्यांक से आपका मोबाइल नंबर मैच करना चाहिए. यदि वह मैच नहीं करता है तो आपके लिए वह फायदेमंद साबित नहीं होगा. कई बार लोग अपने मोबाइल के लिए अंतिम में 4 जीरो वाला नंबर लेते हैं, लेकिन इसका भी आपके भाग्यांक और मूलांक से मैच होना चाहिए, नहीं तो यह आपको परिणाम 0 ही देगा. ऐसे नंबर के 0 आपके लिए नकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करेंगे.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-mobile-number-last-digit-0-numerology-know-negative-effects-ws-l-9576018.html