Home Astrology mobile number last digit 0 numerology know negative effects | मोबाइल नंबर...

mobile number last digit 0 numerology know negative effects | मोबाइल नंबर का अंतिम अंक 0 का मत​ल​ब

0


मोबाइल न्यूमरोलॉजी में मोबाइल नंबर का हर अंक महत्वपूर्ण होता है, लेकिन इसमें भी अंतिम नंबर काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. बहुत से लोग मोबाइल नंबर के अंत में 0 या कई 0 अंक वाला नंबर लेते हैं. कई बार लोग वीआईपी नंबर के चक्कर में ऐसा करते हैं तो कई बार लोग अनजाने में ऐसा नंबर ले लेते हैं, जिसका अंतिम अंक 0 होता है. यदि आपके भी मोबाइल नंबर का अंतिम अंक 0 है तो आपको मोबाइल न्यूमरोलॉजी की मदद से जानना चाहिए कि इसका क्या प्रभाव होता है. मोबाइल न्यूमरोलॉजी में मोबाइल नंबर का अंतिम अंक 0 को सामान्यत: अच्छा नहीं माना जाता है.

मोबाइल नंबर का अंतिम अंक 0 का मत​ल​ब

अंक ज्यो​तिष में 1 से लेकर 9 तक के अंक महत्वपूर्ण हैं, लेकिन 0 के भी कई मायने हैं. अगर देखा जाए तो 0 का अर्थ है ब्रह्मांड. 0 का अर्थ धरती से भी है. कहा जाता है कि 0 में अगर आप कुछ भी ऐड करेंगे तो उसका रिजल्ट 0 ही आता है. 0 में आप जो भी अपना प्रयास डालेंगे, उसका परिणाम 0 निकलता है.

मोबाइल न्यूमरोलॉजी के अनुसार, किसी भी मोबाइल नंबर के अंतिम 4 अंकों में 0 नहीं आना चाहिए. यह 0 आपके सभी प्रयासों पर पानी फेर देने वाला हो सकता है. मोबाइल नंबर के अंतिम 4 अंक में कहीं पर भी 0 नहीं होना चाहिए या मोबाइल नंबर का अंतिम अंक 0 नहीं होना चाहिए.
जिन लोगों के मोबाइल नंबर का अंतिम अंक 0 होता है, उनके पास कॉल्स आएंगी. काम के संदर्भ में बातें भी होंगी, लेकिन उसका पूरा परिणाम जीरो निकलेगा. यदि यह बिजनेस से जुड़ा मोबाइल नंबर है तो इसे तुरंत बदल देना चाहिए. आपके पास आपके ग्राहकों के फोन आएंगे, लेकिन वो आपको ऑर्डर नहीं देंगे. बिजनेस से जुड़ी बातें होंगी, लेकिन वह डील फाइनल नहीं होगी, उसमें काफी अड़चने भी आ सकती हैं.

यदि आपके मोबाइल नंबर में 1 बार 0 आता है तो चलेगा, 2 बार आता है तो चलेगा, लेकिन इससे अधिक बार नहीं आना चाहिए और मोबाइल नंबर के अंत में या अंत 4 नंबर में तो गलती से भी नहीं आना चाहिए. 0 होने की वजह से आप सामने वाले व्यक्ति से सही से जुड़ी ही नहीं पाएंगे. कॉल करने वाला कुछ कहेगा और आप कुछ कहेंगे. ये भी हो सकता है कि सामने वाला व्यक्ति क्या कहना चाहता है, उसकी बातों को आप समझ ही नहीं पाते. लास्ट में जीरो सीरीज वाले मोबाइल नंबर्स पर काम नहीं हो पाता है.

ये भी पढ़ें: मोबाइल नंबर का अंतिम अंक है 8, तो जानें क्या होता है इसका प्रभाव, शनि से संबंध

मोबाइल न्यूमरोलॉजी में आपकी जन्म तिथि के आधार पर बनाया गया मूलांक और भाग्यांक भी महत्वपूर्ण होता है. आपके मूलां​क और भाग्यांक से आपका मोबाइल नंबर मैच करना चाहिए. यदि वह मैच नहीं करता है तो आपके लिए वह फायदेमंद साबित नहीं होगा. कई बार लोग अपने मोबाइल के लिए अंतिम में 4 जीरो वाला नंबर लेते हैं, लेकिन इसका भी आपके भाग्यांक और मूलांक से मैच होना चाहिए, नहीं तो यह आपको परिणाम 0 ही देगा. ऐसे नंबर के 0 आपके लिए नकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करेंगे.

मोबाइल न्यूमरोलॉजी में कुछ लोगों का मानना है कि मोबाइल नंबर का अंतिम अंक 0 होने से व्यक्ति के पास धन आता है, लेकिन वह खत्म हो जाता है. 0 की वजह से धन का क्षेत्र खाली हो जाता है. आप बहुत सारा धन अर्जित करेंगे, लेकिन वह कुछ समय में खत्म हो सकता है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-mobile-number-last-digit-0-numerology-know-negative-effects-ws-l-9576018.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version