भारत में दिखाई देने के कारण इसका सीधा प्रभाव मानव जीवन और सभी राशियों पर पड़ेगा. शुभ और अशुभ, दोनों ही प्रकार के परिणाम देखने को मिल सकते हैं. कुछ राशियां ऐसी भी हैं, जिनके लिए यह ग्रहण बेहद अशुभ साबित होगा. आइए उज्जैन के ज्योतिषाचार्य आनंद भारद्वाज से जानते हैं कि यह ग्रहण कब लगेगा और किन राशियों को इससे हानि होगी.
साल का दूसरा चंद्र ग्रहण 7 सितंबर, रविवार को रात 9 बजकर 58 मिनट पर लगेगा और इसका समापन 8 सितंबर की रात 1 बजकर 26 मिनट पर होगा. ज्योतिष के अनुसार, यह चंद्र ग्रहण ‘ब्लड मून’ के रूप में दिखाई देगा, जिसमें चंद्रमा पूरी तरह लाल रंग का दिखेगा.
चार राशियों के लिए चंद्र ग्रहण अशुभ
कर्क – इस राशि के स्वामी चंद्र ग्रह हैं. ऐसे में चंद्र ग्रहण का प्रतिकूल प्रभाव कर्क राशि वालों पर पड़ेगा. क्योंकि ग्रहण के दौरान चंद्रमा की शक्ति क्षीण हो जाती है. ऐसे में ग्रहण के दौरान आपको मानसिक रूप से स्थिर रहने की आवश्यकता है और सेहत व रिश्तों पर भी ध्यान देने की जरूरत है.
कुंभ – इस बार का चंद्र ग्रहण आपकी राशि में ही लग रहा है. इसलिए कुंभ राशि वालों को विशेष सतर्कता बरतनी होगी. ग्रहण की छाया से सेहत संबंधी परेशानी हो सकती है. साथ ही आपसी संबंधों में भी मन-मुटाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
जरूर करें यह उपाय
चंद्र ग्रहण का असर कम करने के लिए जरूरतमंदों को भोजन और सफेद वस्त्र दान करें, महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें, शिवलिंग पर जल अर्पित करें और मानसिक शांति बनाए रखें. ग्रहण के बाद स्नान करके पूजा करने से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है.