Last Updated:
Home Remedies: दांतों में कीड़े लगने की समस्या और दांत किटकिटाने की समस्या को फिटकरी से दूर किया जा सकता है. फिटकरी से इंफेक्शन दूर होता है
हल्दी, नमक और सरसों का तेल
दांतों में दर्द और झनझनाहट के लिए हल्दी, नमक और सरसों के तेल का पेस्ट बनाकर ब्रश या उंगलियों से लगा सकते हैं. 15 दिनों तक लगातार ऐसा करने से दांतों में दर्द और झनझनाहट की समस्या दूर हो जाएगी.
कीड़े लगने की समस्या के लिए फिटकरी का इस्तेमाल
दांतों में कीड़े लगने की समस्या और दांत किटकिटाने की समस्या को फिटकरी से दूर किया जा सकता है. फिटकरी से इंफेक्शन दूर होता है और कीड़े की समस्या भी आसानी से खत्म हो सकती है.
हरे पान के पत्ते भी दांतों के लिए फायदेमंद होते हैं. इसके साथ ही अदरक का पेस्ट भी दांतों के इंफेक्शन, दांतों के पीलेपन और मसूड़े की सूजन को दूर करता है.
बाहर की दवा की नहीं पड़ेगी जरूरत, मिलेगी राहत
करीब 14 वर्षों का अनुभव रखने वाले बीएमएस डॉक्टर मनोज तिवारी ने Bharat.one से बातचीत में बताया कि इन घरेलू उपायों से दांतों की समस्या को दूर किया जा सकता है और हमें हमेशा के लिए छुटकारा मिल सकता है. उन्होंने कहा कि ये सभी सामग्री अक्सर हमारे किचन में ही होती हैं और हमें बाहर की दवा की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-dental-care-tips-use-these-simple-kitchen-remedies-for-instant-relief-in-toothache-dant-dard-ka-gharelu-upay-local18-ws-b-9576299.html