Home Lifestyle Health Dental Care Tips: दांतों के दर्द से हैं परेशान, तो किचन में...

Dental Care Tips: दांतों के दर्द से हैं परेशान, तो किचन में मौजूद इन चीजों का कर लें इस्तेमाल..यकीन मानें मिनटों में मिलेगा आराम

0


Last Updated:

Home Remedies: दांतों में कीड़े लगने की समस्या और दांत किटकिटाने की समस्या को फिटकरी से दूर किया जा सकता है. फिटकरी से इंफेक्शन दूर होता है

अमेठी: दांत दर्द एक आम समस्या है, जिससे कई लोग परेशान रहते हैं. दांत दर्द की समस्या से पूरा शरीर प्रभावित हो सकता है. ऐसे में, किचन में मौजूद कुछ चीजों का इस्तेमाल करके इस समस्या से राहत पाई जा सकती है. इन सामग्रियों को अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है. खास बात यह है कि ये दांत दर्द, मसूड़े की सूजन और कीड़े की समस्या सहित अन्य समस्याओं के लिए भी फायदेमंद हैं.

हल्दी, नमक और सरसों का तेल

दांतों में दर्द और झनझनाहट के लिए हल्दी, नमक और सरसों के तेल का पेस्ट बनाकर ब्रश या उंगलियों से लगा सकते हैं. 15 दिनों तक लगातार ऐसा करने से दांतों में दर्द और झनझनाहट की समस्या दूर हो जाएगी.

कीड़े लगने की समस्या के लिए फिटकरी का इस्तेमाल

दांतों में कीड़े लगने की समस्या और दांत किटकिटाने की समस्या को फिटकरी से दूर किया जा सकता है. फिटकरी से इंफेक्शन दूर होता है और कीड़े की समस्या भी आसानी से खत्म हो सकती है.

पान के पत्ते भी दांतों के लिए फायदेमंद
हरे पान के पत्ते भी दांतों के लिए फायदेमंद होते हैं. इसके साथ ही अदरक का पेस्ट भी दांतों के इंफेक्शन, दांतों के पीलेपन और मसूड़े की सूजन को दूर करता है.

बाहर की दवा की नहीं पड़ेगी जरूरत, मिलेगी राहत
करीब 14 वर्षों का अनुभव रखने वाले बीएमएस डॉक्टर मनोज तिवारी ने Bharat.one से बातचीत में बताया कि इन घरेलू उपायों से दांतों की समस्या को दूर किया जा सकता है और हमें हमेशा के लिए छुटकारा मिल सकता है. उन्होंने कहा कि ये सभी सामग्री अक्सर हमारे किचन में ही होती हैं और हमें बाहर की दवा की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

दांतों के दर्द से हैं परेशान, तो किचन में मौजूद इन चीजों का कर लें इस्तेमाल


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-dental-care-tips-use-these-simple-kitchen-remedies-for-instant-relief-in-toothache-dant-dard-ka-gharelu-upay-local18-ws-b-9576299.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version